ETV Bharat / bharat

अनंत हेगड़े के बयान पर CPM ने केंद्र सरकार से मांगी सफाई - हन्नान मोल्लाह

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद हन्नान मोल्लाह ने भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े के दावे को लेकर केंद्र सरकार से 'स्पष्टीकरण' की मांग की है. दरअसल हेगड़े ने कहा था कि देवेंद्र फडणवीस को दुबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाकर सरकार ने 40,000 करोड़ रुपये बचा लिए हैं.

ETV BHARAT
हन्नान मोल्लाह , सीपीएम के वरिष्ठ नेता
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 12:13 AM IST

नई दिल्ली : भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने महाराष्ट्र में दोबारा भाजपा सरकार बनाने को लेकर विवादित दिया था. उन्होंने कहा था कि देवेंद्र फडणवीस को 40,000 करोड़ रुपये की केंद्रीय निधि ‘बचाने’ के लिए बहुमत न होने के बावजूद दोबारा मुख्यमंत्री बनाया गया.

सीपीएम के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद हन्नान मोल्लाह ने हागड़े के दावे के को लेकर केंद्र सरकार से 'स्पष्टीकरण' की मांग की है.

हन्नान मोल्लाह ने अनंत हेगड़े के बयान पर केंद्र से मांगी सफाई

मोल्लाह ने ईटीवी से बातचीत में कहा कि राज्यों को आवंटित केंद्रीय धन राज्यों के विकास के लिए होता है, और किसी भी तरह से कोई भी केंद्र को पैसा नहीं लौटा सकता. अगर किसी भाजपा सांसद ने ऐसा दावा किया है, तो इसे साबित करने के लिए उसके पास कुछ तो सबूत होना चाहिए.

उन्होंने सुझाव दिया कि केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर सफाई देनी चाहिए और तस्वीर साफ कर देनी चाहिए.

पढ़ें- अनंत कुमार हेगड़े के बयान पर कांग्रेस हमलावर, केंद्र सरकार से मांगी सफाई

भाजपा के वरिष्ठ सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने दावा किया है कि देवेंद्र फडणवीस को दोबारा मुख्यमंत्री बनाकर केंद्र सरकार ने 40,000 करोड़ रुपये की धनराशि का दुरुपयोग होने से बचाया है.

केरल के येल्लापुर जिले में उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान के दौरान शनिवार को एक सभा को संबोधित करते हुए हेगड़े ने कहा था, 'मुख्यमंत्री के नियंत्रण में 40,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि थी. अगर राकांपा, कांग्रेस और शिवसेना सत्ता में आती तो निश्चित तौर पर 40,000 करोड़ रुपये का इस्तेमाल विकास कार्य के लिए नहीं किया जाता और यह दूसरी चीजों में जाता (दुरुपयोग होता).'

मोल्लाह ने कहा कि अगर हेगड़े का दावा सच है, तो 'फडणवीस ने महाराष्ट्र के लोगों के साथ बड़ा अन्याय किया है.'

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोग उन्हें इस तरह के कदम के लिए कभी माफ नहीं करेंगे.

गौरतलब है कि शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने से पहले देवेंद्र फडणवीस 80 घंटे तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे थे.

नई दिल्ली : भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने महाराष्ट्र में दोबारा भाजपा सरकार बनाने को लेकर विवादित दिया था. उन्होंने कहा था कि देवेंद्र फडणवीस को 40,000 करोड़ रुपये की केंद्रीय निधि ‘बचाने’ के लिए बहुमत न होने के बावजूद दोबारा मुख्यमंत्री बनाया गया.

सीपीएम के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद हन्नान मोल्लाह ने हागड़े के दावे के को लेकर केंद्र सरकार से 'स्पष्टीकरण' की मांग की है.

हन्नान मोल्लाह ने अनंत हेगड़े के बयान पर केंद्र से मांगी सफाई

मोल्लाह ने ईटीवी से बातचीत में कहा कि राज्यों को आवंटित केंद्रीय धन राज्यों के विकास के लिए होता है, और किसी भी तरह से कोई भी केंद्र को पैसा नहीं लौटा सकता. अगर किसी भाजपा सांसद ने ऐसा दावा किया है, तो इसे साबित करने के लिए उसके पास कुछ तो सबूत होना चाहिए.

उन्होंने सुझाव दिया कि केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर सफाई देनी चाहिए और तस्वीर साफ कर देनी चाहिए.

पढ़ें- अनंत कुमार हेगड़े के बयान पर कांग्रेस हमलावर, केंद्र सरकार से मांगी सफाई

भाजपा के वरिष्ठ सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने दावा किया है कि देवेंद्र फडणवीस को दोबारा मुख्यमंत्री बनाकर केंद्र सरकार ने 40,000 करोड़ रुपये की धनराशि का दुरुपयोग होने से बचाया है.

केरल के येल्लापुर जिले में उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान के दौरान शनिवार को एक सभा को संबोधित करते हुए हेगड़े ने कहा था, 'मुख्यमंत्री के नियंत्रण में 40,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि थी. अगर राकांपा, कांग्रेस और शिवसेना सत्ता में आती तो निश्चित तौर पर 40,000 करोड़ रुपये का इस्तेमाल विकास कार्य के लिए नहीं किया जाता और यह दूसरी चीजों में जाता (दुरुपयोग होता).'

मोल्लाह ने कहा कि अगर हेगड़े का दावा सच है, तो 'फडणवीस ने महाराष्ट्र के लोगों के साथ बड़ा अन्याय किया है.'

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोग उन्हें इस तरह के कदम के लिए कभी माफ नहीं करेंगे.

गौरतलब है कि शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने से पहले देवेंद्र फडणवीस 80 घंटे तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे थे.

Intro:New Delhi: As BJP MP Ananth Kumar Hagde's claim over Devendra Fadnavis's alleged move of returning Rs 40,000 crore central funds creating a huge controversy, senior CPM leader and former MP Hannan Mollah on Monday has asked for a 'clarification' from the central government.


Body:"Central funds allocated to the states is meant for the development of states, in no way anybody can return the money to the Centre...if a BJP MP has made such claim, there must be something!" said Mollah to ETV Bharat.

He suggested that the central government should come clean on the issue.

"Central government should make the picture clear," said Mollah.

Senior BJP MP and former Union Minister, Ananth Kumar Hagde has claimed that Devendra Fadnavis was made Chief Minister in Maharastra to protect Rs 40,000 crore central funds under the CM's control from being misused.

Addressing a poll rally in Yellapur in Karnataka, Hagde has reportedly said, "...If NCP, Congress and Shiv Sena come to power certainly that Rs 40,000 crore would not have gone for development work and would have gone for other things."


Conclusion:Mollah said that if Hegde's claim is true, "Fadnavis has done a big injustice to the people of Maharashtra."

"People of Maharsthtra will never forgive him for such move," said Mollah.

Devendra Fadnavis was Chief Minister of Maharashtra for 80 hours before Shiv Sena-NCP-Congress alliance formed the state Government.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.