नई दिल्ली: प्लास्टिक के खिलाफ जारी अभियान के तहत बंगला साहिब गुरुद्वारे ने अपने परिसर में सभी तरह के प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी (डीएसजीएमसी) के अध्यक्ष मजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
मजिंदर सिंह सिरसा ने आगे बताया कि दिल्ली स्थित बंगला साहिब गुरुद्वारा परिसर में डिस्पोजेबल ग्लास, चम्मच, थर्मोकोल से बनी कप-प्लेट और अन्य एकल उपयोग वाले प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है.
बता दें कि प्लास्टिक के खिलाफ जारी अभियान के तहत बंगला साहिब गुरुद्वारे में 2 अक्टूबर से प्लास्टिक कप, प्लेट चम्मच की जगह पर्यावरण के अनुकूल जूट के थैले और पत्ती के कटोरे और प्लेट का इस्तेमाल किया जा रहा है.
पढ़ें: भारत को मिला पहला राफेल विमान RB-001
खबर के मुताबिक गुरुद्वारे में रीसाइक्लिंग प्लांट को स्थापित किया गया है. इस प्लांट के माध्यम से फूलों, कचरो और सूखे पत्तों को रोजाना रिसाइकिल किया जाएगा. जैविक कचरो का पुनरावृति कर उसे खाद और कृमि खाद में परिवर्तित किया जाएगा.