चंड़ीगढ़ : पठानकोट में लोग सनी देओल के गुमशुदगी के पोस्टर लगा रहे हैं.
पोस्टर लगा रहे इन लोगों का कहना है कि चुनाव जीतने के बाद सनी देओल एक बार भी जनता के बीच नहीं आए.
आपको बता दें कि यह लोग रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर सनी देओल की गुमशुदगी के पोस्टर लगा रहे हैं.
लोगों का कहना है कि उन्होंने चुनाव से पहले कई वादे किए थे, जिनमें क्षेत्र के विकास संबंधी बातें उन्होंने कही थीं, लेकिन साफ तौर पर नजर आ रहा है कि उन्होंने अपने वादों से पल्ला झाड़ लिया है.
गौरतलब है कि सनी देओल गुरदासपुर से भाजपा के सांसद हैं. सनी के अंग्रेजी भाषा में शपथ ग्रहण करने को लेकर वह काफी सुर्खियों में रहे थे.