ETV Bharat / bharat

बाढ़ से तबाह हुआ बगीचा, किसान ने लिया सूझबूझ से काम - केले का बाग

कहते हैं जहां चाह वहां राह होती है. इस बात को साबित कर दिखाया है गुंटूर जिले के एक बागान मालिक ने, जिनका बगीचा बाढ़ में बर्बाद हो गया था. केले के बाग में पानी इस कदर भर चुका है कि अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि यहां कभी बागान रहा होगा. ऐसी परिस्थिति में भी नागेश ने सूझबूझ से काम लिया और एक प्रेरणा बन गए.

guntur-farmer-innovatie-idea-dot-dot-dot-crop-was-saved-from-floods-ap
बाढ़ से तबाह हुआ बगीचा,
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 2:59 PM IST

अमरावती : देश के कई हिस्सों में भारी बारिश आफत बनी हुई है. बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान सड़क किनारे झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों और किसानों को हो रहा है. भारी बारिश के बाद जलभराव से आंध्र प्रदेश का गुंटूर जिला भी अछूता नहीं है. गुंटूर से कुछ किलोमीटर दूर स्थिति केले का एक बाग बारिश से बर्बाद हो गया है. इन सबके बावजूद बागान मालिक को एक तरकीब सूझी और उन्होंने अपनी फसल को बर्बाद होने से बचा लिया.

बाढ़ से पूरा बगीचा जलमग्न हो गया. ऐसी विषम परिस्थितियों के बीच उनावल्ली के एक किसान नागेश को एक अनोखी तरकीब सूझी. नागेश ने एक रस्सी की मदद से 60 केले के गुच्छों को पानी की सतह से ऊपर ला दिया, ताकि बाढ़ के पानी से केलों को नुकसान न पहुंचे.

etv bharat
पानी की सतह पर केले के गुच्छे

सुनने में आसान लगने वाला यह काम इतना भी आसान नहीं था. गहरे पानी में केले के गुच्छों को सतह तक लेकर आना काफी मुश्किल भरा था, लेकिन नागेश ने यह काम कर दिखाया और सबके लिए एक उदाहरण साबित कर दिया.

बगीचे में पानी इतना भर चुका था कि अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि यहां किसी समय केले का बाग हुआ करता था. ऐसे में बागान मालिक नागेश को एक तरकीब सूझी और उन्होंने पानी से लबालब बगीचे से केले के पेड़ों को बांधकर ऊपर करने का फैसला लिया.

etv bharat
रस्सी की मदद से सूझबूझ दिखाते नागेश

उनावल्ली इलाके में केले की खेती को प्राथमिकता दी जाती है, क्योंकि यहां वातावरण इस तरह की खेती के लिए अनुकूल है. हर साल बाढ़ से इस इलाके में किसानों को काफी नुकसान हो जाता है.

पढ़ें : हादसे में एक हाथ गंवाने वाले सनोज नदयाल ने पेश की मिसाल

खेती पर ही निर्भर लोगों को बारिश के समय काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. हजारों एकड़ खेतिहर भूमि को जलमग्न होते देख किसानों और बागान में काम करने वाले लोगों की परेशानियों का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है.

ऐसे में नागेश जैसे लोग अपनी सूझबूझ और अक्लमंदी से न जाने कितने लोगों का मनोबल मजबूत कर रहे हैं. वाकई नागेश जैसे लोगों से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है.

etv bharat
बगीचे में भरा था बाढ़ का पानी

अमरावती : देश के कई हिस्सों में भारी बारिश आफत बनी हुई है. बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान सड़क किनारे झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों और किसानों को हो रहा है. भारी बारिश के बाद जलभराव से आंध्र प्रदेश का गुंटूर जिला भी अछूता नहीं है. गुंटूर से कुछ किलोमीटर दूर स्थिति केले का एक बाग बारिश से बर्बाद हो गया है. इन सबके बावजूद बागान मालिक को एक तरकीब सूझी और उन्होंने अपनी फसल को बर्बाद होने से बचा लिया.

बाढ़ से पूरा बगीचा जलमग्न हो गया. ऐसी विषम परिस्थितियों के बीच उनावल्ली के एक किसान नागेश को एक अनोखी तरकीब सूझी. नागेश ने एक रस्सी की मदद से 60 केले के गुच्छों को पानी की सतह से ऊपर ला दिया, ताकि बाढ़ के पानी से केलों को नुकसान न पहुंचे.

etv bharat
पानी की सतह पर केले के गुच्छे

सुनने में आसान लगने वाला यह काम इतना भी आसान नहीं था. गहरे पानी में केले के गुच्छों को सतह तक लेकर आना काफी मुश्किल भरा था, लेकिन नागेश ने यह काम कर दिखाया और सबके लिए एक उदाहरण साबित कर दिया.

बगीचे में पानी इतना भर चुका था कि अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि यहां किसी समय केले का बाग हुआ करता था. ऐसे में बागान मालिक नागेश को एक तरकीब सूझी और उन्होंने पानी से लबालब बगीचे से केले के पेड़ों को बांधकर ऊपर करने का फैसला लिया.

etv bharat
रस्सी की मदद से सूझबूझ दिखाते नागेश

उनावल्ली इलाके में केले की खेती को प्राथमिकता दी जाती है, क्योंकि यहां वातावरण इस तरह की खेती के लिए अनुकूल है. हर साल बाढ़ से इस इलाके में किसानों को काफी नुकसान हो जाता है.

पढ़ें : हादसे में एक हाथ गंवाने वाले सनोज नदयाल ने पेश की मिसाल

खेती पर ही निर्भर लोगों को बारिश के समय काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. हजारों एकड़ खेतिहर भूमि को जलमग्न होते देख किसानों और बागान में काम करने वाले लोगों की परेशानियों का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है.

ऐसे में नागेश जैसे लोग अपनी सूझबूझ और अक्लमंदी से न जाने कितने लोगों का मनोबल मजबूत कर रहे हैं. वाकई नागेश जैसे लोगों से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है.

etv bharat
बगीचे में भरा था बाढ़ का पानी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.