पुरोला : उत्तराखंड में जंगली जानवर इन दिनों लोगों के लिए आफत बनते जा रहे हैं. कहीं हाथी तो कहीं बंदर, भालू ने तो लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. ताजा मामला उत्तरकाशी के पुरोला से सामने आया है. यहां गुलदार ग्रामीणों पर हमला करता दिखाई दिया. इसके कारण ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं.
गौर हो कि बीते रोज भी क्षेत्र में गुलदार ने दो व्यक्तियों पर हमला कर दिया था. इनमें से एक व्यक्ति खेत में हल लगा रहा था तो दूसरा गाय चराने गया था. इन पर गुलदार ने हमला कर दिया.
दोनों ही घायल ग्रामीणों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना के बाद से ही क्षेत्र के लोग डर के साये में जी रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने गुलदार के दिखने की सूचना वन विभाग को दे दी है. पुरोला में गुलदार का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें आबादी वाले इलाकों में घुसा गुलदार साफ दिखाई दे रहा है.
वीडियो में सभी ग्रामीण गुलदार को देखते ही चिल्ला रहे हैं. वहीं, कुछ लोग इसे पकड़ने की कोशिश भी करते दिखाई दे रहे हैं.