ETV Bharat / bharat

गुजरात कैडर के IPS अधिकारी अनूप कुमार सिंह को NSG प्रमुख बनाया गया

1985 बैच के आईपीएस अधिकारी अनूप कुमार सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का महानिदेशक नियुक्त किया है. आईपीएस अधिकारी सिंह गुजरात कैडर से है. जानें विस्तार से...

एनएसजी लोगो
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 9:56 AM IST

नई दिल्ली : गुजरात कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अनूप कुमार सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है.

बता दें कि एक आधिकारिक आदेश के अनुसार 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी सिंह की 'ब्लैक कैट्स कमांडो' बल के डीजी के तौर पर नियुक्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दी है.

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 'यह नियुक्ति पद संभालने की तारीख से 30 सितंबर 2020 तक या अगले आदेश तक होगी.'

इसे भी पढे़ं- अखिलेश यादव को झटका: केंद्र सरकार वापस लेगी वीआईपी सुरक्षा

उल्लेखनीय है कि एनएसजी की स्थापना 1984 में आतंकवादी तथा हाइजैक जैसी घटनाओं से निपटने में संघीय आकस्मिक बल के तौर पर हुई थी.

इस बल के कमांडो के देशभर में पांच हब हैं. इसके अलावा उनका मुख्य कार्यालय गुड़गांव के मानेसर में है. वे कुछ हाई प्रोफाइल वीवीआईपी लोगों की निजी सुरक्षा में भी तैनात हैं.

नई दिल्ली : गुजरात कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अनूप कुमार सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है.

बता दें कि एक आधिकारिक आदेश के अनुसार 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी सिंह की 'ब्लैक कैट्स कमांडो' बल के डीजी के तौर पर नियुक्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दी है.

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 'यह नियुक्ति पद संभालने की तारीख से 30 सितंबर 2020 तक या अगले आदेश तक होगी.'

इसे भी पढे़ं- अखिलेश यादव को झटका: केंद्र सरकार वापस लेगी वीआईपी सुरक्षा

उल्लेखनीय है कि एनएसजी की स्थापना 1984 में आतंकवादी तथा हाइजैक जैसी घटनाओं से निपटने में संघीय आकस्मिक बल के तौर पर हुई थी.

इस बल के कमांडो के देशभर में पांच हब हैं. इसके अलावा उनका मुख्य कार्यालय गुड़गांव के मानेसर में है. वे कुछ हाई प्रोफाइल वीवीआईपी लोगों की निजी सुरक्षा में भी तैनात हैं.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL74
NSG-DG-LD APPOINTMENT
Gujarat-cadre IPS officer Anup Kumar Singh is new NSG chief
(Eds: Updating with more inputs)
         New Delhi, Oct 18 (PTI) Senior IPS officer of Gujarat cadre Anup Kumar Singh has been appointed as director general of the National Security Guard (NSG), an official order said on Friday.
         The appointment of Singh, a 1985-batch IPS officer, as the DG of the 'black cats commando' force was approved by the Appointments Committee of the Cabinet (ACC) led by Prime Minister Narendra Modi.
         The post was lying vacant for over two months after the retirement of Sudeep Lakhtakia, a 1984-batch Indian Police Service (IPS) officer of Telangana cadre.
         "The appointment (of Singh) will be from the date of joining the post and up to September 30, 2020 i.e. date of his superannuation or till further orders, whichever is earlier," an order issued by the Department of Personnel and Training said.
         The NSG was raised as the federal contingency force to counter terrorists and hijack-like incidents in 1984.
         The commandos of the force are based in five hubs across the country, apart from their main garrison in Gurgaon's Manesar. They also render personal security to some of the most high-profile VVIPs like Defence Minister Rajnath Singh and some chief ministers. PTI CPS
DPB
10182108
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.