वडोदरा : गुजरात विधानसभा की आठ सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. सुबह 10 बजे तक 11.52% मतदान हुए. वहीं करजन विधानसभा से मतदाताओं को खरीदने का मामला सामने आया है.
इससे संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां रुपये देकर वोट खरीदे जा रहे हैं. वीडियो में बीजेपी का मास्क पहना एक युवक लोगों को 100 रुपये के नोट बांट रहा है.
इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शरू कर दी है. चुनाव आयोग भी इस मामले में जांच करेगा.
उल्लेखनीय है कि आठ विधानसभा सीटों पर कुल 81 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. उनमें अब्डासा (कच्छ), लिम्बडी (सुरेंद्र नगर), मोरबी (मोरबी), धारी (अमरेली), गढ़दा (बोटाड), करजन (वडोदरा), डांग (डांग) और कपराडा (वलसाड) शामिल है.
पढ़ें :- 10 राज्यों की 54 विधान सभा सीटों पर वोटिंग, एमपी पर टिकीं सबकी नजरें
इन सीटों पर उप चुनाव कराने की आवश्यकता इसलिये हुई, क्योंकि इस साल जून में राज्य सभा चुनाव से पहले कांग्रेस के मौजूदा विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. इनमें से पांच बाद में भाजपा में शामिल हो गये थे और वे फिर चुनाव लड़ रहे हैं.
इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए विभिन्न कदम उठाए गए हैं.