हैदराबाद: पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव का आज जन्मदिन है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें याद किया. उनके योगदान को क्रांतिकारी बताया. हालांकि, कांग्रेस पार्टी का कोई भी बड़ा नेता इस मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचा. इस बात से नरसिंहा राव के पोते काफी नाराज दिखे. उन्होंने पूछा कि आखिर कांग्रेस पार्टी राव को लेकर इतनी घबराई हुई क्यों रहती है.
आपको बता दें कि नरसिंहा राव के पोते पोते एनवी सुभाष अब भाजपा के कार्यकर्ता हैं. वह तेलंगाना में पार्टी प्रवक्ता भी हैं.
नरसिम्हा राव के पोते ने दावा किया, 'राव गांधी परिवार के सबसे भरोसेमंद और वफादार नेता थे और हमेशा कई मुद्दों पर परिवार का मार्गदर्शन करते थे.'
बता दें, एनवी सुभाष 2014 में बीजेपी में शामिल हुए थे और वह पार्टी की तेलंगाना इकाई के आधिकारिक प्रवक्ता हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा नेहरू-गांधी परिवार के इतर नेताओं की अनदेखी की है, विशेषकर पीवी नरसिम्हा राव की.
गांधी परिवार को कभी दबाने की कोशिश नहीं की
सुभाष ने आगे कहा, 'यह बहुत ही स्पष्ट है कि उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली में एआईसीसी के मुख्यालय में ले जाने की अनुमति नहीं दी गई थी. नई दिल्ली में सिवाय राव के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के स्मारक बनाये गए, जिससे कांग्रेस नेताओं के उदासीन रवैये का पता चलता है.'
पढ़ें: लोकसभा- गृह मंत्री अमित शाह ने J-K में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने का रखा प्रस्ताव
सबके बारे में बताया
सुभाष ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान राव ने गांधी परिवार को कभी भी दरकिनार या दबाने की कोशिश नहीं की. मौका सरकार के कदमों, मंत्रिमंडल विस्तार, चुनावी प्रक्रिया, अभियान और विधानसभा चुनावों में टिकटों के आवंटन का हो सबके बारे में उन्हें बताया जाता था.
क्या कहा पीएम मोदी ने
कांग्रेस सचिव जी चिन्ना रेड्डी ने राव के भूमिका की आलोचना की
कांग्रेस सचिव जी चिन्ना रेड्डी ने राव पर गांधी परिवार को दरकिनार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दिवंगत नेता ने अपने कार्यकाल के दौरान नेहरू-गांधी परिवार को दरकिनार करने की कोशिश की थी.
गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में रेड्डी ने कहा, 'पीवी नरसिम्हा रावजी को जिन गांधी परिवार, सोनिया गांधी और कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री बनाने में मदद की, उन्होंने उन्हें ही राजनीतिक रूप से दबाने की कोशिश की थी. उन्होंने गांधी परिवार को दरकिनार करने का प्रयास किया क्योंकि उन्हें डर था कि शायद वह दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बन सकें.'
वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की जयंती के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि नरसिम्हा राव ने देश के विकास में जो योगदान किया है, उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. प्रधानमंत्री के अलावा देश के अन्य नेता भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि देता हूं. वह एक महान नेता, विद्वान, अनुभवी प्रशासक थे, जिन्होंने महत्वपूर्ण समय पर देश के विकास में योगदान दिया. उनके योगदान को देश हमेशा याद रखेगा.'