श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के चामरडा क्षेत्र में अज्ञात बंदूकधारियों ने शुक्रवार शाम एक सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड से हमला किया. हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमले में न तो किसी की मौत हुई है और न ही किसी के घायल होने की सूचना है.
पुलिस ने बताया कि इस हमले में सीआरपीएफ के किसी भी जवान या नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा है. सुरक्षा बलों ने ग्रेनेड विस्फोट के तुरंत बाद घटना की जांच शुरू कर दी है.