ETV Bharat / bharat

असम में कश्मीर जैसी स्थिति उत्पन्न करना चाहती है सरकार : जुबिन गर्ग - गुवाहाटी में कर्फ्यू

गायक जुबिन गर्ग ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह असम में कश्मीर जैसी स्थिति उत्पन्न करना चाहती है. उन्होंने कहा, 'हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक रहा है, इसके बावजूद सुरक्षा बलों की कार्रवाई में लोग मारे गए. यह खेदजनक है, लेकिन हम असमी किसी भी दबाव में नहीं झुकेंगे.'

जुबिन गर्ग ( फाइल फोटो)
जुबिन गर्ग ( फाइल फोटो)
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 5:40 PM IST

गुवाहाटी : प्रख्यात गायक जुबिन गर्ग ने कहा है कि असम राज्य में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ एक क्रांति शुरू हुई है. लोग इस अनुचित कानून के खिलाफ खड़े हुए हैं और दबाव में झुकेंगे नहीं.

जुबिन गर्ग का असम में काफी सम्मान है और अब वह संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ आंदोलन के सबसे मुखर चेहरों में शामिल हैं.

विरोध प्रदर्शन की शुरुआत से ही 47 वर्षीय गर्ग अपने मुखर भाषणों और भावनात्मक गानों से सुर्खियों में रहे हैं.

जुबिन ने आरोप लगाया कि सरकार संशोधित नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर असम में कश्मीर जैसी स्थिति उत्पन्न करना चाहती है.

बॉलीवुड में या अली, सुबह सुबह और जाने क्या चाहे मन बावरा जैसे गाने गा चुके गर्ग ने एक मीडिया हाउस के साथ बातचीत में कहा, 'हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक रहा है, इसके बावजूद सुरक्षा बलों की कार्रवाई में लोग मारे गए. यह खेदजनक है, लेकिन हम असमी किसी भी दबाव में नहीं झुकेंगे. हम किसी भी कीमत पर सीएए को स्वीकार नहीं करेंगे, उसे जाना होगा.'

उन्होंने असम की स्थिति की तुलना जम्मू-कश्मीर से की, जहां राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त होने के बाद कर्फ्यू लगाया गया था और इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, 'सरकार हम पर हावी होने का प्रयास कर रही है. असम में कभी भी ऐसा कर्फ्यू नहीं देखा. उसके बाद उन्होंने इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी. यह तानाशाही है. वे असम में वैसी ही स्थिति उत्पन्न करना चाहते हैं, जैसी उन्होंने कश्मीर में की.'

उन्होंने सवाल किया कि क्या लोग मूर्ख हैं और इस सीएए मुद्दे को नहीं समझते. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लोग इस आंदोलन की 'मुख्य शक्ति हैं.

उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि लोग इसके खिलाफ आ गए हैं और क्रांति अभी शुरू ही हुई है. इस संघर्ष में समाज के सभी वर्ग एकजुट हैं. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे, असम सरकारी प्राधिकारियों की यह तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेगा.'

गुवाहाटी में कर्फ्यू 11 दिसम्बर की शाम को लगाया गया था और इसे मंगलवार सुबह हटा लिया गया था, इंटरनेट सेवाओं पर उसी दिन रोक लगायी गई थी, जिसे शुक्रवार सुबह बहाल कर दिया गया.

गायक एवं सामाजिक कार्यकर्ता ने पिछले वर्ष नागरिकता संशोधन विधेयक पर एक गाना 'राजनीति नोकोरिबा बंधु लिखा था और यह इस आंदोलन का गाना बन गया है.

आल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) या कलाकार समुदाय द्वारा आयोजित विभिन्न प्रदर्शनों में गर्ग ने सार्वजनिक रूप से कानून की निंदा की है. प्रदर्शनकारियों ने इस कानून को संविधान विरोधी, अत्यंत ध्रुवीकरण करने वाला बताने के साथ ही कहा कि यह 1985 के असम समझौते का उल्लंघन करता है.

उन्होंने कहा, 'समझौता स्पष्ट तौर पर कहता है कि 24 मार्च 1971 के बाद आये सभी अवैध प्रवासियों को वापस भेजा जाएगा. असम कोई डस्टबिन नहीं हो सकता जहां राजनीतिक हितों की पूर्ति के वास्ते अवैध प्रवासियों को डाला जाए.'

गायक के अनुसार यह आंदोलन असमी लोगों द्वारा लड़ा जा रहा है और इसमें सभी आस्था या संस्कृति वाले समुदाय शामिल हैं. इसमें असमी बोलने वाले सभी शामिल हुए हैं, जिसमें हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बंगाली, मारवाड़ी, आदिवासी और कई अन्य शामिल हैं.

उन्होंने कहा, 'असम का यह सामाजिक..सांस्कृतिक सौहार्द कुछ ऐसा है, जिसे भाजपा पसंद नहीं करती, इसलिए सीएए के जरिये वे राज्य में हिन्दू..मुस्लिम या असमी..बंगाली का द्विवर्ण बनाना चाहते हैं.'

पढ़ें- दिल्ली में युवाओं ने सीएए के समर्थन में किया देश भक्ति गीतों के साथ प्रदर्शन

गर्ग ने कहा कि असम को 2021 में राज्य चुनाव से पहले एक राजनीतिक विकल्प की जरूरत है.

उन्होंने कहा, 'हमें अब भाजपा की कोई जरूरत नहीं है, असम गण परिषद या कांग्रेस की भी नहीं. हमें एक नयी पार्टी चाहिए. हमने इस पर बातचीत भी शुरू कर दी है और अगले वर्ष तक हमारे पास इस दिशा में कुछ ठोस होगा.'

गुवाहाटी : प्रख्यात गायक जुबिन गर्ग ने कहा है कि असम राज्य में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ एक क्रांति शुरू हुई है. लोग इस अनुचित कानून के खिलाफ खड़े हुए हैं और दबाव में झुकेंगे नहीं.

जुबिन गर्ग का असम में काफी सम्मान है और अब वह संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ आंदोलन के सबसे मुखर चेहरों में शामिल हैं.

विरोध प्रदर्शन की शुरुआत से ही 47 वर्षीय गर्ग अपने मुखर भाषणों और भावनात्मक गानों से सुर्खियों में रहे हैं.

जुबिन ने आरोप लगाया कि सरकार संशोधित नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर असम में कश्मीर जैसी स्थिति उत्पन्न करना चाहती है.

बॉलीवुड में या अली, सुबह सुबह और जाने क्या चाहे मन बावरा जैसे गाने गा चुके गर्ग ने एक मीडिया हाउस के साथ बातचीत में कहा, 'हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक रहा है, इसके बावजूद सुरक्षा बलों की कार्रवाई में लोग मारे गए. यह खेदजनक है, लेकिन हम असमी किसी भी दबाव में नहीं झुकेंगे. हम किसी भी कीमत पर सीएए को स्वीकार नहीं करेंगे, उसे जाना होगा.'

उन्होंने असम की स्थिति की तुलना जम्मू-कश्मीर से की, जहां राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त होने के बाद कर्फ्यू लगाया गया था और इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, 'सरकार हम पर हावी होने का प्रयास कर रही है. असम में कभी भी ऐसा कर्फ्यू नहीं देखा. उसके बाद उन्होंने इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी. यह तानाशाही है. वे असम में वैसी ही स्थिति उत्पन्न करना चाहते हैं, जैसी उन्होंने कश्मीर में की.'

उन्होंने सवाल किया कि क्या लोग मूर्ख हैं और इस सीएए मुद्दे को नहीं समझते. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लोग इस आंदोलन की 'मुख्य शक्ति हैं.

उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि लोग इसके खिलाफ आ गए हैं और क्रांति अभी शुरू ही हुई है. इस संघर्ष में समाज के सभी वर्ग एकजुट हैं. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे, असम सरकारी प्राधिकारियों की यह तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेगा.'

गुवाहाटी में कर्फ्यू 11 दिसम्बर की शाम को लगाया गया था और इसे मंगलवार सुबह हटा लिया गया था, इंटरनेट सेवाओं पर उसी दिन रोक लगायी गई थी, जिसे शुक्रवार सुबह बहाल कर दिया गया.

गायक एवं सामाजिक कार्यकर्ता ने पिछले वर्ष नागरिकता संशोधन विधेयक पर एक गाना 'राजनीति नोकोरिबा बंधु लिखा था और यह इस आंदोलन का गाना बन गया है.

आल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) या कलाकार समुदाय द्वारा आयोजित विभिन्न प्रदर्शनों में गर्ग ने सार्वजनिक रूप से कानून की निंदा की है. प्रदर्शनकारियों ने इस कानून को संविधान विरोधी, अत्यंत ध्रुवीकरण करने वाला बताने के साथ ही कहा कि यह 1985 के असम समझौते का उल्लंघन करता है.

उन्होंने कहा, 'समझौता स्पष्ट तौर पर कहता है कि 24 मार्च 1971 के बाद आये सभी अवैध प्रवासियों को वापस भेजा जाएगा. असम कोई डस्टबिन नहीं हो सकता जहां राजनीतिक हितों की पूर्ति के वास्ते अवैध प्रवासियों को डाला जाए.'

गायक के अनुसार यह आंदोलन असमी लोगों द्वारा लड़ा जा रहा है और इसमें सभी आस्था या संस्कृति वाले समुदाय शामिल हैं. इसमें असमी बोलने वाले सभी शामिल हुए हैं, जिसमें हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बंगाली, मारवाड़ी, आदिवासी और कई अन्य शामिल हैं.

उन्होंने कहा, 'असम का यह सामाजिक..सांस्कृतिक सौहार्द कुछ ऐसा है, जिसे भाजपा पसंद नहीं करती, इसलिए सीएए के जरिये वे राज्य में हिन्दू..मुस्लिम या असमी..बंगाली का द्विवर्ण बनाना चाहते हैं.'

पढ़ें- दिल्ली में युवाओं ने सीएए के समर्थन में किया देश भक्ति गीतों के साथ प्रदर्शन

गर्ग ने कहा कि असम को 2021 में राज्य चुनाव से पहले एक राजनीतिक विकल्प की जरूरत है.

उन्होंने कहा, 'हमें अब भाजपा की कोई जरूरत नहीं है, असम गण परिषद या कांग्रेस की भी नहीं. हमें एक नयी पार्टी चाहिए. हमने इस पर बातचीत भी शुरू कर दी है और अगले वर्ष तक हमारे पास इस दिशा में कुछ ठोस होगा.'

ZCZC
PRI GEN NAT
.GUWAHATI CAL4
AS-CITIZENSHIP-ZUBEEN
Govt trying to create Kashmir-like havoc in Assam, but people won't buckle under pressure: Zubeen Garg
By Kunal Dutt
         Guwahati, Dec 22 (PTI) Singer Zubeen Garg, who enjoys a demigod status in Assam and now is one of the most vocal faces of the movement against the amended citizenship law, says a revolution has begun in the state as people have risen against this "unjust legislation" and won't buckle under pressure.
         Since the beginning of the protests, 47-year-old Garg has been at the forefront with fiery speeches and emotional songs.
         He alleges that the government was trying to create a "Kashmir-like havoc" in Assam in the wake of protests over the Citizenship (Amendment) Act (CAA).
         "Our agitation has been very peaceful and democratic but still four people were killed in Guwahati by security forces. This is maddening. But we Assamese will not buckle under pressure tactics. We will not accept CAA at any cost, it has to go," Garg, who has sung Bollywood numbers like 'Ya Ali', 'Subah subah' and 'Jaane kya chaahe maan baawra', told PTI in an interview.
         He likens the situation of Assam to that in Jammu and Kashmir after the abrogation of provisions of Article 370 that gave it a special status, when curfew was imposed and internet services were suspended.
         "The government is trying to dominate us. Never seen a curfew like this in Assam. Then they stopped internet services. This is dictatorship. They are trying to create a havoc in Assam like they did it in Kashmir," he alleges.
         Are people foolish and don't understand this CAA issue, he asks, while asserting that people were the "main power" of this movement.
         "Let me tell them that people have risen and the revolution has just begun. And all sections of society stand united in this fight. We will not tolerate, Assam will not tolerate this dictatorship of government authorities," he says.
         The curfew imposed in Guwahati on December 11 evening was lifted on Tuesday morning while Internet services suspended the same day was restored on Friday morning.
         The singer-activist last year wrote a song "Politics Nokoriba Bondhu" on what was then the Citizenship Amendment Bill, now an Act, and this title has become almost an anthem of the anti-CAA movement.
         In various protests meets, organised at Latasil playground and AEI grounds in Guwahati by All Assam Students Union (AASU) or artiste community, Garg has publicly denounced the law that has been described by protesters as "anti-constitutional, deeply polarising" and which "violates the Assam Accord of 1985".
         "The Accord clear states that all illegal immigrants who have come after March 24, 1971 shall be deported. Assam cannot be a dustbin to dump illegal immigrants, to serve some political interests," he says.
         According to the singer, this movement is being fought by people as Assamese, irrespective of which religious faith or cultural community they belong to. Hindus, Muslims, Sikhs, Christians, Bengalis, Marwaris, tribals and many others, who are Assamese-speaking have joined the stir, he said.
         "This socio-cultural harmony of Assam is something that the BJP does not like, so through the CAA, they are trying to create a binary of Hindu-Muslim or Assamese-Bengali in the state," he alleges and adds, "but we will not allow Assam to become someone's laboratory."
         Garg, who has been critical of the BJP-led central government, the Sarbananda Sonowal dispensation in Assam and the Congress party which ruled the state earlier over the CAA issue, reiterates that Assam needed a "political alternative" ahead of the state elections in 2021.
         "We don't need BJP anymore, no AGP or Congress either. We need a new party. We have already started working on that and by next year we should have something substantial in that direction," he says, adding, regular meetings are being held with youth and senior citizens for the purpose.
         Garg, however, asserts, "I hate politics and so will never join politics, but help form the party with the help of people."
         "I am happy singing songs and becoming voice of my people," he says.
         "I was studying chemistry at B Borooah College in Guwahati, but dropped out to pursue my passion in music... My people have given me so much love and respect. I feel it is my duty to fight for my fellow Assamese people," Garg, named after renowned composer Zubin Mehta by his father, says.
         "People have huge expectations from me and it's the people who are my greatest motivation in joining this movement. And I am happy entire Assam has stood unitedly, rejecting any attempts to divide them," says the singer.
         Besides Garg, several other personalities from the music, arts and film fraternity, including actresses Barsha Rani Bishaya, Prastuti Parashar and Nishita Goswami, and singers Krishnamoni Chutia, Dikshu and Manas Robin, have vocally supported the movement and taken part in various protests.
         "The role of youth and women have been phenomenal in this movement," Garg adds.
         He says on December 24, he will attend a massive protest in Tezpur and then meet people in other parts of Assam to mobilise support.
         Asked if he has any memory of the historic Assam agitation (1979-85) that culminated in signing of the Assam Accord in 1985, he says, "I was just a boy then. But I recall travelling in a bus and singing songs."
         "I perhaps was the youngest among them," he reminisces. PTI KND
ZMN
12221445
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.