ETV Bharat / bharat

केंद्र सरकार का लक्ष्य, 2024 तक सबको साफ पीने का पानी मिलेगा - clean drinking water

बीजेपी अपने चुनावी वादों को पूरा करने की तरफ कदम बढ़ा चुकी है. जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि 2024 तक हर घर को साफ पानी पीने को मिलेगा. पढ़िए पूरी खबर..

केंद्र सरकार का लक्ष्य, 2024 तक सबको साफ पीने का पानी मिलेगा
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 10:29 PM IST

नई दिल्ली: जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार ने साल 2024 तक सभी लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने का लक्ष्य रखा है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकर देश के 14 करोड़ घरों तक साफ पेयजल पहुंचाने की योजना पर काम कर रही है.

केंद्र सरकार का लक्ष्य, 2024 तक सबको साफ पीने का पानी मिलेगा

शेखावत ने संवाददाताओं से कहा, 'प्रधानमंत्री ने एक लक्ष्य तय किया है और हमारी पार्टी का घोषणापत्र भी 2024 तक सभी लोगों तक पेयजल पहुंचाने की बात कहता है. देश में करीब 14 करोड़ घर हैं जहां साफ पेयजल नहीं पहुंचा है.'

पढ़ें: 6 राज्यों के राज्यपालों ने अमित शाह से की मुलाकात

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा जैसे राज्यों में स्वच्छ पेयजल तक पांच प्रतिशत से कम लोगों की पहुंच है.

नई दिल्ली: जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार ने साल 2024 तक सभी लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने का लक्ष्य रखा है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकर देश के 14 करोड़ घरों तक साफ पेयजल पहुंचाने की योजना पर काम कर रही है.

केंद्र सरकार का लक्ष्य, 2024 तक सबको साफ पीने का पानी मिलेगा

शेखावत ने संवाददाताओं से कहा, 'प्रधानमंत्री ने एक लक्ष्य तय किया है और हमारी पार्टी का घोषणापत्र भी 2024 तक सभी लोगों तक पेयजल पहुंचाने की बात कहता है. देश में करीब 14 करोड़ घर हैं जहां साफ पेयजल नहीं पहुंचा है.'

पढ़ें: 6 राज्यों के राज्यपालों ने अमित शाह से की मुलाकात

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा जैसे राज्यों में स्वच्छ पेयजल तक पांच प्रतिशत से कम लोगों की पहुंच है.

Intro:After three long hours of meeting with state ministers, Union Minister of Jal Shakti Gajendra Singh Shekhawat has announced Modi government's scheme of providing tap water to every household by 2024.


Body:Addressing media after the meet, Gajendra Singh Shekhawat said, 'currently the status of tapped water in the country is 18% which has to taken up to 100%.'

The Union Minister of Jal Shakti also informed that in the coming years there will be a deficit of 43% between water availability and requirement.




Conclusion:When asked whether central government has any plans of dealing with the current water crisis in the several states, Union Minister of Jal Shakti said, 'water scarcity is not a problem that can be solved immediately. However, we have asked them to come forward and we will provide them assistance whatever way we can.'

In one of its kind meeting, Union Minister of Jal Shakti called all state water ministers to address issues related to their states.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.