नई दिल्ली: जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार ने साल 2024 तक सभी लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने का लक्ष्य रखा है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकर देश के 14 करोड़ घरों तक साफ पेयजल पहुंचाने की योजना पर काम कर रही है.
शेखावत ने संवाददाताओं से कहा, 'प्रधानमंत्री ने एक लक्ष्य तय किया है और हमारी पार्टी का घोषणापत्र भी 2024 तक सभी लोगों तक पेयजल पहुंचाने की बात कहता है. देश में करीब 14 करोड़ घर हैं जहां साफ पेयजल नहीं पहुंचा है.'
पढ़ें: 6 राज्यों के राज्यपालों ने अमित शाह से की मुलाकात
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा जैसे राज्यों में स्वच्छ पेयजल तक पांच प्रतिशत से कम लोगों की पहुंच है.