नई दिल्ली : कोरोना वायरस देश में कहर बरपाना शुरू कर दिया है. देश में कोरोना के 31 मामले सामने आ चुके हैं. इसे मद्देनजर सरकार ने एहतियाती तौर पर अनेक कदम उठाए हैं. इसी कड़ी में भारत सरकार ने आग्रह करते हुए सभी मंत्रालयों, विभागों से कहा है कि वे अपने कर्मचारियों को 31 मार्च 2020 तक आधार-आधारित बायोमेट्रिक से हाजिरी लगाने वाली प्रणाली को निलंबित करें.
हालांकि सरकार ने यह भी कहा है कि इसके स्थान पर सभी कर्मचारियों को रजिस्टर में अपनी उपस्थिति को चिह्नित करना आवश्यक है.
बता दें कि इससे पूर्व दिल्ली सरकार ने विभाग प्रमुखों, स्वायत्त निकायों और नगर निगमों को कोरोना वायरस के फैलने की आशंका के चलते बायोमीट्रिक से हाजिरी लगाने की व्यवस्था को निलंबित करने की बृहस्पतिवार को सलाह दी.
कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर बायोमीट्रिक हाजिरी को रोकने के लिए प्रधान सचिवों, सचिवों, स्वायत्त निकायों और नगर निगमों को पत्र लिखा गया है.
मुगल गार्डन सात मार्च से आम लोगों के लिए बंद
कोरोना वायरस के मद्देनजर निवारक उपाए के तहत राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन सात मार्च से आम लोगों के लिए बंद किया जाएगा .
राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार, 'नॉवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन में पूर्व निवारक उपाय अपनाते हुए, मुगल गार्डन को शनिवार (7 मार्च) से आम लोगों के लिए बंद कर दिया जाएगा.'
उन्होंने कहा कि यह कदम सार्वजनिक रूप से लोगों के एक स्थल पर एकत्र न होने के लिए उठाया गया है.
दिल्ली में 31 मार्च तक सभी प्राथमिक स्कूल रहेंगे बंद
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सभी प्राथमिक विद्यालयों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है और हाल ही में वायरस से संक्रमित पाए गए पेटीएम कर्मी के सम्पर्क में आए लोगों की जांच की तैयारी शुरू हो गई है.