नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष पटाखों से उपजे प्रदूषण और आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस बार ईको फ्रेंडली पटाखों को लॉन्च किया है. केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन ने पटाखों को लॉन्च करते हुए कहा कि इससे पारम्परिक पटाखों की तुलना 30 प्रतिशत कम प्रदूषण होगा.
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान के शोधकर्ताओं ने इस पटाखे की खोज की है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ईको फ्रेंडली पटाखे अब बाजार में उपलब्ध होंगे. इनमें कम आवाज वाले पटाखे, फुलझड़ी, पेंसिल चकरी और स्पार्कलर शामिल हैं.
गौरतलब है कि पिछले साल, सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण के स्तर में वृद्धि के कारण पटाखे की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था. विशेष रूप से नई दिल्ली में पटाखों को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया था क्योंकि पंजाब और हरियाणा में उस समय पराली जलाने से उन दोनों राज्यों के साथ राजधानी दिल्ली में भी प्रदूषण छाया रहता है.
पढ़ेंः आरे जंगल मामला: जावड़ेकर बोले- दिल्ली मेट्रो के लिए भी काटे थे पेड़
इस बीच राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान के निदेशक राकेश कुमार ने आश्वासन देते हुए कहा कि इको फ्रेंडली पटाखे पारम्परिक पटाखों की तुलना में सस्ते होंगे.