ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस से निबटने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार : डॉ. हर्षवर्धन - लोक सभा में कोरोना से निबटने को लेकर चर्चा

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों की लोकसभा को जानकारी दी है. पढ़ें विस्तार से...

ETV BHARAT
डॉ हर्ष वर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 4:57 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 9:26 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि सरकार ने कोरोना वायरस को भारत में फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाए गए हैं.

डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस से निबटने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी लोकसभा में दी.

उन्होंने कहा, 'हमारे देश में कोरोना वायरस के तीन मामले केरल से सामने आए हैं. इन सभी मामलों में वुहान, चीन से यात्रा का इतिहास है. उन्हें अलग रखा गया है, और अभी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.'

लोकसभा में बोलते केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'इस वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप से निबटने के लिए सरकार ही नहीं, बल्कि सभी क्षेत्रों द्वारा ठोस प्रयास करना जरूरी है. मैं खुद रोज घटना का निरिक्षण कर रहा हूं.'

उन्होंने बताया कि स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए एक मंत्री समूह का भी गठन हुआ है. अब तक 1818 उड़ानों और 1,97,192 नागरिकों-यात्रियों की जांच की जा चुकी है.

नेपाल में कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए सरकार ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार राज्यों की नेपाल से लगती सीमा पर जांच बढ़ा दी है.

पढ़ें- कोरोना वायरस : विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञों का दल चीन रवाना

भारत ने हुबेई के चीन में कोरोना वायरस के फैलने के बाद से वुहान और उसके पास के शहरों से भारतीयों को वापस बुलाने की बात कही है.

इस दौरान स्वास्थ्य सचिव डॉ. प्रीति सूदन ने स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की.

वहीं सूत्रों ने कहा कि स्वास्थ्य सचिव ने कोरोन वायरस और सभी संभावित संक्रमणों को रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में सभी राज्य स्वास्थ्य सचिवों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की.

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि सरकार ने कोरोना वायरस को भारत में फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाए गए हैं.

डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस से निबटने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी लोकसभा में दी.

उन्होंने कहा, 'हमारे देश में कोरोना वायरस के तीन मामले केरल से सामने आए हैं. इन सभी मामलों में वुहान, चीन से यात्रा का इतिहास है. उन्हें अलग रखा गया है, और अभी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.'

लोकसभा में बोलते केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'इस वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप से निबटने के लिए सरकार ही नहीं, बल्कि सभी क्षेत्रों द्वारा ठोस प्रयास करना जरूरी है. मैं खुद रोज घटना का निरिक्षण कर रहा हूं.'

उन्होंने बताया कि स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए एक मंत्री समूह का भी गठन हुआ है. अब तक 1818 उड़ानों और 1,97,192 नागरिकों-यात्रियों की जांच की जा चुकी है.

नेपाल में कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए सरकार ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार राज्यों की नेपाल से लगती सीमा पर जांच बढ़ा दी है.

पढ़ें- कोरोना वायरस : विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञों का दल चीन रवाना

भारत ने हुबेई के चीन में कोरोना वायरस के फैलने के बाद से वुहान और उसके पास के शहरों से भारतीयों को वापस बुलाने की बात कही है.

इस दौरान स्वास्थ्य सचिव डॉ. प्रीति सूदन ने स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की.

वहीं सूत्रों ने कहा कि स्वास्थ्य सचिव ने कोरोन वायरस और सभी संभावित संक्रमणों को रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में सभी राज्य स्वास्थ्य सचिवों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की.

Intro:New Delhi: Union Minister for Health and Family Welfare Minister Dr Harsh Vardhan on Monday said that government has taken several measures to control the risk of Novel Coronavirous infection spreading into India.

Dr Harsh Vardhan was giving a suo moto statement in the Lok Sabha over the steps taken by the government to counter the outbreak of Novel Coronavirous.


Body:"In our country, three positive cases have been reported so far from Kerala. All these cases have travel history from Wuhan, China. They have been isolated and are reported to be clinically stable," said Dr Vardhan.

He said that the ever increasing magnititude of this outbreak calls for a concerted effort by not only health but all sectors of government.

"I am daily reviewing the situation. A goup of minister had also been constituted to monitor the situation...as of today, 1818 flights have been screened covering a total of 1,97,192 passengers," he said.

He further said that in view of confirmed case in Nepal, government has initiated screening in all integrated check posts from Nepal in collaboration with states of UP, Uttarakhand, West Bengal, Sikkim, and Bihar.


Conclusion:"In view of the continuing lock down of the Hubei Province in Chian, India decided to evacuate the Indian students and other professionals working in Wuhan and in the neighbouring cities," he informed.

He said that after evacuation, the people are presently undergoing quarantine at special facilities created by Indian army at Manesar and ITBP in Chawla camp.

"Government of India is constantly monitoring the situation and is taking all the necessary steps to avoid the spread of Novel Coronavirous," Dr Harsh Vardhan said.

Meanwhile, Health Secretary Dr Preeti Sudan reviewed the situation along with senior officials of the health ministry.

"The secretary also had a video conferencing with all the state health secretaries over Coronavirous and the steps taken to stop all possible infection," sources said.

end
Last Updated : Feb 29, 2020, 9:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.