पुणे : श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट का गठन हो गया है, जिसमें कुल 15 सदस्य होंगे. इनमें नौ स्थायी और छह नामित सदस्य होंगे. ट्रस्ट अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर बनाएगा. के.परासरन ट्रस्ट के अध्यक्ष होंगे.
ट्रस्ट के लिए चुने गए लोगों में स्वामी गोविंददेव गिरि जी महाराज का भी नाम है. ट्रस्ट का सदस्य चुने जाने पर इटीवी भारत ने उनसे बातचीत की. गोविंददेव गिरि ने कहा कि राम मंदिर के लिए सदियों से चल रहा संघर्ष खत्म हो गया जो आनंद की बात है. उन्होंने कहा कि स्वयं राम ने उन्हें इस कार्य के लिए चुना है.
उन्होंने कहा कि वह रोमांचित और उत्साहित हैं क्योंकि यह कार्य उनका कर्तव्य है.
यह पूछे जाने पर कि मंदिर कब तक बनके तैयार हो जाएगा, गिरि ने कहा कि इसमें दो वर्षों का समय लगेगा.
उन्होंने आगे कहा कि राम का जीवन लोगों के लिए प्रेरणा स्थान है क्योंकि मनवता के सर्रवोच्च गुड़ों का विकास राम के जीवन में देखने को मिलता है.
पढ़ें-श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्टियों के नाम आए सामने, के. पारासरन होंगे अध्यक्ष
बता दें कि स्वामी गोविंददेव गिरि जी महाराज का महाराष्ट्र के अहमद नगर में 1950 में जन्म हुआ. वे रामायण, श्रीमद्भगवद्गीता, महाभारत और अन्य पौराणिक ग्रंथों का देश-विदेश में प्रवचन करते हैं. स्वामी गोविंद देव महाराष्ट्र के विख्यात आध्यात्मिक गुरु पांडुरंग शास्त्री अठावले के शिष्य हैं.