हैदराबाद : तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन ने सोमवार को राज्य में कोविड 19 का मुकाबला और हालात जानने के लिए विशेषज्ञों के साथ वर्चुअल बैठक की.
इस बैठक में राज्य में कोविड 19 का मुकाबला करने के लिए सक्रिय और ठोस रणनीति तैयार करने पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विशेषज्ञों की राय ली गई.
राज्यपाल ने वर्चुअल मीटिंग के दौरान सीसीएमबी के निदेशक डॉ राकेश मिश्रा, भारत सरकार के पूर्व स्वास्थ्य सचिव आईएएस के सुजाता राव, आंध्र प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक आईपीएस एचजे डोरा, अपोलो हॉस्पिटल्स के अध्यक्ष हरि प्रसाद, आईएमए तेलंगाना अध्यक्ष डॉ. विजेंद्र रेड्डी, अमेरिका से डॉ. स्वामीनाथन और कोविड विशेषज्ञ और नेफ्रोलॉजिस्ट के वामसिमोहन, जिन्होंने पहले मरीज का प्लाज्मा थेरेपी से इलाज किया था, सभी से बात की.
विशेषज्ञों के साथ बातचीत के बाद कई सारे सुझाव मिले, जिनमें टेस्टिंग स्ट्रेटेजी (टेस्ट, ट्रेस एंड ट्रीट). आईसीएमआर के गाइडलाइन का कड़ाई से पालन के अलावा स्थानीय स्थिति के आधार पर राज्य परीक्षण नीति विकसित किए जाने पर विचार किया गया. महामारी विज्ञान प्रसार आधारित परीक्षण किया जा सकता है. ट्रेसिंग को प्रभावी ढंग से करने की आवश्यकता है. कोविड -19 संक्रमण से हुए मौत मामले में उनके परिवार के सदस्यों को आइसोलेट करने के बाद कोरोना का प्रसार जानने के लिए परीक्षण किया जाना चाहिए.
लॉकडाउन हर समय तक लागू नहीं हो सकता, इसलिए लंबे समय के लिए परीक्षण, ट्रेस और ट्रीट की रणनीति अपनाई जा सकती है. समुदाय में कोरोना के प्रसार को समझने के लिए एंटीबॉडी परीक्षण शुरू किया जाना चाहिए. हॉटस्पॉट्स क्षेत्रों में पूल परीक्षण. अधिक से अधिक मोबाइल परीक्षण प्रयोगशालाओं की तैनाती की जानी चाहिए.
पढ़ें-महाराष्ट्र सरकार मुंबई में कोरोना से हुई 950 मौतों को छिपा रही है : फडणवीस