कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. धनखड़ ने कहा कि पश्चिम बंगाल में राजभवन पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि राजभवन की शुचिता को अखंड रखना होगा.
उन्होंने ममता सरकार पर राजभवन की जासूसी करने का आरोप लगाया है.
बता दें कि राज्यपाल धनखड़ ने राज्य की जनता से बेहतर माहौल बनाने की अपील की थी, ताकि बिना किसी हिंसा के चुनाव हो सके और राष्ट्र के लिए मिसाल कायम की जा सके.
इसके पहले भी राज्यपाल जगदीप धनखड़ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोल चुके हैं. दसअसल सीएम ममता बनर्जी ने राज्यपाल की ओर से जानकारी मांगे जाने के बावजूद जवाब नहीं दिया गया.
ममता से सवाल करते हुए राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि चक्रवात अम्फान के बाद राहत और बचाव कार्य में हुए भ्रष्टाचार पर जानकारी नहीं दी गई, और सत्तारूढ़ पार्टी की ओर से कहा गया कि राज्यपाल राजनीतिक रूप से प्रेरित हैं. क्या यही कानून का राज है, क्या यहा लोकतंत्र है ?
पढ़ें :- प. बंगाल : राज्यपाल ने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर ममता से मांगी जानकारी
धनखड़ ने तल्ख लहजे में कहा कि पारदर्शिता लाने पर घोटालों का पर्दाफाश होगा. इससे गड़े मुर्दे उखड़ेंगे. उन्होंने कहा कि राज्यपाल को जानकारी देने में विफल रही ममता सरकार के कार्यकाल में सूचना का अधिकार (आरटीआई) की चिंताजनक स्थिति का खुलासा होता है.