नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ऑटोमोबाइल उद्योग द्वारा बिक्री में गिरावट को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कुछ नीतिगत फैसले लिए जाने और सड़क परियोजनाओं के साथ आने की उम्मीद है, जिससे ऑटोमोबाइल उद्योग को मदद मिल सके.
सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री व सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्री, सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) के वार्षिक सम्मेलन में बोल रहे थे.
गडकरी ने कहा कि ऑटो इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों को हल करने के लिए सरकार द्वारा आगामी महीनों में 5 लाख करोड़ मूल्य के सड़क परियोजनाओं को लाने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि ये नई निर्माण परियोजनाएं ऑटोमोबाइल निर्माण के उपकरणों की मांग पैदा करेंगी.
ऑटो उद्योग संस्था ने सरकार से कदम उठाए जाने की मांग की. इसमें जीएसटी दरों में कमी व उनकी मदद किए जाने की मांग की गई.
वर्तमान में यह क्षेत्र कई कारकों की वजह से बिक्री में गिरावट का सामना कर रहा है. इन कारकों में उच्च जीएसटी दर, कृषि संकट, मजदूरी व तरलता की कमी शामिल है.