नई दिल्ली : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सोमवार को कहा कि असंगठित और छोटे दिव्यांग उद्यमियों द्वारा निर्मित वस्तुओं को उचित कीमत प्रदान करने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफॉर्म भी मिलेगा.
नेशनल हैंडिकैप्ड फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NHFDC) के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित एकम फेस्ट के समापन समारोह को संबोधित करते हुए गुर्जर ने कहा कि यह पहली बार है, जब इतने बड़े स्तर पर दिव्यांगजनों को अपनी कला को दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ हो.
उन्होंने बताया कि एनएचएफडीसी द्वारा अब तक जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक दिव्यांगजनों द्वारा इस मेले में अब तक आठ लाख रुपये तक का कारोबार किया गया है, वह भी ऐसे समय में जब बारिश और स्वास्थ्य को लेकर सभी परेशान थे.
राज्य मंत्री ने इसके साथ ही यह भी बताया कि केंद्रीय मंत्रीद्वय नितिन गडकरी और स्मृति ईरानी ने अपने-अपने मंत्रालयों के जरिए दिव्यांगजनों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि एनएचएफडीसी दिव्यांगजनों को रोजगार हेतु 50 लाख रुपये तक का ऋण सस्ते ब्याज में उपलब्ध कराकर उनकी मदद कर रहा है.
एनएचएफडीसी के एक अधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजनों द्वारा निर्मित वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए इनकी ब्रांडिंग करके ऑनलाइन मार्केटिंग की जाएगी, जिसका संचालन लगभग 15 दिनों में शुरू हो जाएगा. इससे पहले कारोबारियों से कुछ चीजों पर सुझाव मांगे जाएंगे ताकि सामग्रियों की ऑनलाइन बिक्री सुचारू रूप से शुरू हो सके.
ये भी पढ़ें-प्रयागराज में बोले पीएम मोदी- यहां आकर होता है ऊर्जा का संचार
इस आठ दिवसीय एकम फेस्ट में दिव्यांग कलाकारों और जाने-माने पेशेवरों के प्रदर्शन सहित कई सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित हुई. इस दौरान लगभग 80 दिव्यांग उद्यमी और कारीगर व राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के संगठनों ने अपने सुंदर उत्पादों सेवाओं और कौशल प्रस्तुत किए.
इन स्टालों में होम डेकोर, लाइफस्टाइल, कपड़ा, स्टेशनरी, पर्यावरण के अनुकूल उत्पाद, पैक खाद्य, जैविक उत्पाद, खिलौने और पर्सनल एसेसरीज की दुकानें लगाई गईं थीं.