ETV Bharat / bharat

दीपावली के बाद शिवराज चौहान बनेंगे एमपी के मुख्यमंत्री : गोपाल भार्गव - गोपाल भार्गव ने साधा कमलनाथ पर निशाना

मध्य प्रदेश के झाबुआ उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दीपावली से पहले कमलनाथ सरकार गिर जाएगी और शिवराज सिंह चौहान फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे.

गोपाल भार्गव.
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 8:33 PM IST

झाबुआ : मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी झाबुआ उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में मैदान संभाला. लंबे समय बाद भार्गव ने कमलनाथ सरकार गिराये जाने की बात दोहराई. उन्होंने कहा कि दीपावली के बाद शिवराज सिंह चौहान फिर से मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे और मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी.

नेता प्रतिपक्ष ने झाबुआ उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी भानू भूरिया के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भानू भूरिया के जीतते ही एक बार फिर से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी.

झाबुआ उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव.

भार्गव ने पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, 'मेरा बेटा, मेरा ही है और ओरिजनल बेटा है, लेकिन कांग्रेस यह बताए कि उसने अब तक कौन सा चुनाव लड़ा है.' उन्होंने कहा, 'कमलेश्वर पटेल के पिताजी मंत्री थी, अब वे आ गये. राजनिति दो प्रकार से की जाती है, एक समाजसेवा और दूसरी पद की लालसा, लेकिन मैं और मेरा बेटा केवल समाजसेवी के तौर पर राजनीति करते हैं.'

मीडिया से बात करते गोपाल भार्गव.

प्रदेश की जनता की इच्छा है कि कमलनाथ सरकार अब जाए
गोपाल भार्गव ने कहा, 'प्रदेश की जनता अब महसूस करने लगी है कि कमलनाथ सरकार को जाना चाहिए तो फिर हम सरकार को विदा करने का वादा करते हैं. कुशासन किसी भी सरकार के राज में होता है तो वह ठीक नहीं है. अगर ऐसा हमारी सरकार में हुआ तो जनता हमें भी माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि, जो सरकार दूसरों के भरोसे चल रही है, वह कब तक टिकी रहेगी.'

झाबुआ में दर्ज एफआईआर पर भी बोले नेता प्रतिपक्ष
भार्गव ने कहा कि उनके ऊपर, जो एफआईआर दर्ज की गई थी, उस पर वह चुनाव आयोग को भी जवाब दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि चुनावी सभा में गीता या भागवत तो नहीं कर सकते, जाहिर है कि मुद्दों की बात करनी पड़ेगी, आरोप लगाना पड़ेगा, विचारधारा की बात करनी पड़ेगी. यह सब करते वक्त किसी की आजादी नहीं छीनी जा सकती.

झाबुआ : मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी झाबुआ उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में मैदान संभाला. लंबे समय बाद भार्गव ने कमलनाथ सरकार गिराये जाने की बात दोहराई. उन्होंने कहा कि दीपावली के बाद शिवराज सिंह चौहान फिर से मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे और मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी.

नेता प्रतिपक्ष ने झाबुआ उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी भानू भूरिया के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भानू भूरिया के जीतते ही एक बार फिर से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी.

झाबुआ उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव.

भार्गव ने पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, 'मेरा बेटा, मेरा ही है और ओरिजनल बेटा है, लेकिन कांग्रेस यह बताए कि उसने अब तक कौन सा चुनाव लड़ा है.' उन्होंने कहा, 'कमलेश्वर पटेल के पिताजी मंत्री थी, अब वे आ गये. राजनिति दो प्रकार से की जाती है, एक समाजसेवा और दूसरी पद की लालसा, लेकिन मैं और मेरा बेटा केवल समाजसेवी के तौर पर राजनीति करते हैं.'

मीडिया से बात करते गोपाल भार्गव.

प्रदेश की जनता की इच्छा है कि कमलनाथ सरकार अब जाए
गोपाल भार्गव ने कहा, 'प्रदेश की जनता अब महसूस करने लगी है कि कमलनाथ सरकार को जाना चाहिए तो फिर हम सरकार को विदा करने का वादा करते हैं. कुशासन किसी भी सरकार के राज में होता है तो वह ठीक नहीं है. अगर ऐसा हमारी सरकार में हुआ तो जनता हमें भी माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि, जो सरकार दूसरों के भरोसे चल रही है, वह कब तक टिकी रहेगी.'

झाबुआ में दर्ज एफआईआर पर भी बोले नेता प्रतिपक्ष
भार्गव ने कहा कि उनके ऊपर, जो एफआईआर दर्ज की गई थी, उस पर वह चुनाव आयोग को भी जवाब दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि चुनावी सभा में गीता या भागवत तो नहीं कर सकते, जाहिर है कि मुद्दों की बात करनी पड़ेगी, आरोप लगाना पड़ेगा, विचारधारा की बात करनी पड़ेगी. यह सब करते वक्त किसी की आजादी नहीं छीनी जा सकती.

Intro:झाबुआ : कैलाष विजयवर्गि के बाद गोपाल भार्गव ने युवाओ केा संबाधित करते हुए कहा क्या आप षिवराज सिह को मुख्यमंत्री बनाना चाहते है यदि हां तो भानू भूरिया को जीतवा दो दिपावली के बाद षिवराजसिह की शपथ हो जायेगी। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने नगरीय प्रषासन मंत्री कमलेष्वर पटेल के बयान पर किया पलट वार कहा मेरा बेटा मेरा ही है ओर ओरिजन बेटा है लेकिन यह बताये की मेरा बेटा कोन सा चुनाव लडा कमलेष्वर पटेल के पिताजी मंत्री थी अब वे आ गये उन्होने यह भी कहा की राजनिति दो प्रकार से की जाती है एक समाजसेवा और दुसरी पदलिप्सा कमलेष्वर पटेल ने कल लगाया था आरोप की भाजपा परिवार वाद की बात कर रही हे लेकिन परिवार वाद तो भाजपा मे ही या तो नेता कह दे की उनके बेटे नही है इसी पर आज भार्गव ने किया पलटवार

Body:पीसी मे बोले गोपाल भार्गव
दिपावली के बाद षिवराज की शपथ वाले बयान पर गोपाल भार्गव ने प्रेस कान्र्फेन्स मे दिया बयाना हमार वरिष्ट नेतृत्व बतायेगा की हमे क्या करना है और प्रदेष की जनता जब पूरी तरह से यह महसूस करने लगेगी की सरकार को जाना चाहिए तो फिर हम दावे के साथ कह सकते है फिर हम दावे के साथ सरकार को विदा करने का वादा करता है उन्होने यह भी कहा की कुषासन होगा तो प्रदेष की जनता हमे भी माफ नही करेगी।
सरकार पर तंज कसते हुए कहा की एक बिमार व्यक्ति है जिसमे हार्ट समाजवादी पार्टी का लिवर किसी ओर का है ज्योतिषयो से भी पूछा की वे भी नही बता पायेगे की कब तक चलेगी

Conclusion:झाबुआ मे दर्ज एफआयआर पर बोले भार्गव
मैने चुनाव आयोग को भी जवाब दिया है उन्होने कहा की चुनावी सभा मे गीता या भागवत तो नही कर सकते मुददो की बात करना पडेगी आरोप लगाना पडेगे विचार धार की बात करना पडेगी और यह सब नह कर सकते तो चुनावी सभा मे गीता भागवत नही पड सकते हमारे बोलने की आजादी नही छिनी जा सकती
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.