लखनऊ : गोरखपुर जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने मां-बेटी पर गोलियां चला दीं. इस जानलेवा हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं. स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर पहुंची शाहपुर पुलिस दोनों को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची, जहां डॉक्टरों ने मां को मृत घोषित कर दिया. एसएसपी ने इस घटना की जांच के लिए चार टीमें बनाई हैं. पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
जानें पूरा मामला
बशारतपुर की रहने वाली निर्मला (60 वर्ष) अपनी बेटी डेलफीन के साथ स्कूटी से मायके से ससुराल जा रही थीं. घर से कुछ दूरी पर राजीवनगर में आशियाना मोड़ पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें घेरकर फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने के बाद मां-बेटी घायल होकर सड़क पर गिर गईं. वहीं शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए.
छानबीन कर रही पुलिस
स्थानीय लोगों के सूचना देने पर पहुंची शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस परिजनों की मदद से मां- बेटी को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची, जहां डॉक्टरों ने निर्मला को मृत घोषित कर दिया. वहीं डेलफीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना के बाद पुलिस के आलाधिकारी और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला के पति विक्की मेजर से पिछले 10 सालों से अलग रह रही है.
डीआईजी राजेश मोडक ने दी जानकारी
गोरखपुर के डीआईजी राजेश मोडक ने बताया कि मां-बेटी पर हुए जानलेवा हमले के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई हैं. अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. गोली लगने से मां की मौत हुई है, लेकिन बेटी अब खतरे से बाहर है, जिसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस हर एंगल को देखते हुए घटना की तहकीकात कर रही है.