सैन फ्रांसिस्को: गूगल ने नेस्ट हब मैक्स के लिए नया ग्रुप कॉलिंग फीचर निकाला है. इससे लोग डुओ और गूगल मीट के साथ ग्रुप वीडियो कॉल कर पाएंगे.
यह फीचर अभी अमेरिका में उपलब्ध है. नेस्ट उपयोगकर्ता डुओ पर 32 लोगों से वीडियो कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा वह मीट की मदद से 100 लोगों से बात कर सकते हैं. यह सब कुछ करने के लिए असिस्टेंट को कमांड देनी होगी.
गूगल डुओ पर ग्रुप बनाकर नेस्ट हब मैक्स से वीडियो कॉल किया जा सकता है. इसमें ऑटो फ्रेमिंग का नया फीचर भी जोड़ा गया है. लोग गूगल मीट के माध्यम से 100 लोगों से एक साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं.
यह करने के लिए साधारण वॉइस कमांड देनी पड़ती है. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि वह जी सूट अकाउंट के लिए एक बीटा अपडेट भी लेकर आए हैं. इससे लोग व्यक्तिगत नेस्ट हब मैक्स से मीटिंग कर सकेंगे. हालांकि, मीट में अभी ऑटो फ्रेमिंग का फीचर नहीं है.
पढ़ें-प्राइम वीडियो में लाइव टीवी भी जोड़ सकती है अमेजन : रिपोर्ट