ETV Bharat / bharat

गोएयर ने निष्कर्ष आने तक कर्मचारी को निलंबित किया

गोएयर ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद उसके कर्मचारी आसिफ खान को निलंबित कर दिया है. आसिफ खान की टिप्पणी के मामले में जांच की जा रही है. उसका निष्कर्ष आने तक उसे निलंबित किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Goair suspends employee
गोएयर ने किया कर्मचारी को निलंबित
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 5:07 PM IST

नई दिल्ली: गोएयर ने पिछले हफ्ते आसिफ खान नाम के एक कर्मचारी को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर बर्खास्त कर दिया था. कर्मचारी द्वारा किए गए कथित पोस्ट को फर्जी अकाउंट से किया गया था. यह बात सामने आने के बाद अब गोएयर ने निष्कर्ष आने तक उसे निलंबित कर दिया है.

दरअसल पिछले गुरुवार को आसिफ खान नाम से बनाए गए अकाउंट से सांप्रदायिक बयानों का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ था. इसके बाद लोगों ने आसिफ खान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी और गोएयर ने उसे बर्खास्त कर दिया था.

घटना के बाद आसिफ खान ने फेसबुक पर बताया कि 'किस तरह से उन्हें गलत तरीके से निशाना बनाया गया और उन्होंने स्पष्ट किया कि वह कथित सांप्रदायिक बयान उनके द्वारा नहीं किए गए थे.'

गोएयर के एक प्रवक्ता ने सोमवार को ईटीवी भारत को बताया कि आसिफ खान को बर्खास्त नहीं किया गया है, वह निलंबित हैं. प्रवक्ता ने कहा कि मुंबई पुलिस की साइबर सेल की जांच चल रही है. यह मामला जांच के अधीन है. जब तक निष्कर्ष नहीं निकलता है, तब तक के लिए उसे निलंबित कर दिया गया है.

आसिफ खान के अनुसार, 'किसी ने उसका एकांउंट हैक कर लिया है और उसने अपमानजनक पोस्ट किया है.'

पढ़ें- तमिलनाडु : मदुरै के सरकारी अस्पताल में मरीज की हत्या से हड़कंप, जांच शुरू
रविवार को आसिफ खान ने फेसबुक पर लिखा कि 'उस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसने एनवाईपीडी नाम का इस्तेमाल किया है और ट्विटर पर वह अपमानजनक टिप्पणिया कीं, जिनके कारण मेरा पूरा करियर खतरे में है.'

नई दिल्ली: गोएयर ने पिछले हफ्ते आसिफ खान नाम के एक कर्मचारी को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर बर्खास्त कर दिया था. कर्मचारी द्वारा किए गए कथित पोस्ट को फर्जी अकाउंट से किया गया था. यह बात सामने आने के बाद अब गोएयर ने निष्कर्ष आने तक उसे निलंबित कर दिया है.

दरअसल पिछले गुरुवार को आसिफ खान नाम से बनाए गए अकाउंट से सांप्रदायिक बयानों का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ था. इसके बाद लोगों ने आसिफ खान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी और गोएयर ने उसे बर्खास्त कर दिया था.

घटना के बाद आसिफ खान ने फेसबुक पर बताया कि 'किस तरह से उन्हें गलत तरीके से निशाना बनाया गया और उन्होंने स्पष्ट किया कि वह कथित सांप्रदायिक बयान उनके द्वारा नहीं किए गए थे.'

गोएयर के एक प्रवक्ता ने सोमवार को ईटीवी भारत को बताया कि आसिफ खान को बर्खास्त नहीं किया गया है, वह निलंबित हैं. प्रवक्ता ने कहा कि मुंबई पुलिस की साइबर सेल की जांच चल रही है. यह मामला जांच के अधीन है. जब तक निष्कर्ष नहीं निकलता है, तब तक के लिए उसे निलंबित कर दिया गया है.

आसिफ खान के अनुसार, 'किसी ने उसका एकांउंट हैक कर लिया है और उसने अपमानजनक पोस्ट किया है.'

पढ़ें- तमिलनाडु : मदुरै के सरकारी अस्पताल में मरीज की हत्या से हड़कंप, जांच शुरू
रविवार को आसिफ खान ने फेसबुक पर लिखा कि 'उस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसने एनवाईपीडी नाम का इस्तेमाल किया है और ट्विटर पर वह अपमानजनक टिप्पणिया कीं, जिनके कारण मेरा पूरा करियर खतरे में है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.