पणजी : कोरोना के साए में गुजरा 2020 आज खत्म हो रहा है. नए साल की शुरुआत जश्न और हर्षोल्लास के साथ करने के लिए देशभर से लोग गोवा पहुंचे हैं. गोवा के बीच स्वदेशी पर्यटकों से भर चुके हैं. लेकिन विदेशी सैलानी कहीं नजर नहीं आ रहे. उनकी संख्या में कमी दिख रही है.
नए साल का जश्न मनाने गोवा पहुंचे पर्यटक, विदेशी सैलानी हुए कम - flooded-of-indigenous-tourists
नए साल की शुरुआत करने के लिए गोवा में देशभर के पर्यटक पहुंच चुके हैं.
नए साल का जश्न मनाने गोवा पहुंचे स्वदेशी पर्यटक, विदेशी सैलानी कम
पणजी : कोरोना के साए में गुजरा 2020 आज खत्म हो रहा है. नए साल की शुरुआत जश्न और हर्षोल्लास के साथ करने के लिए देशभर से लोग गोवा पहुंचे हैं. गोवा के बीच स्वदेशी पर्यटकों से भर चुके हैं. लेकिन विदेशी सैलानी कहीं नजर नहीं आ रहे. उनकी संख्या में कमी दिख रही है.