श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पहली बार वैश्विक निवेश सम्मेलन की मेजबानी करेगा. श्रीनगर में आगामी 12-14 अक्टूबर को ये सम्मेलन प्रस्तावित है. जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (वाणिज्य और उद्योग) एनके चौधरी ने बताया कि आगामी 12-14 अक्टूबर को श्रीनगर वैश्विक निवेश सम्मेलन की मेजबानी करेगा.
चौधरी ने बताया कि ये राज्य में होने वाला पहला निवेश सम्मेलन है. 12 अक्टूबर को श्रीनगर में उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा. गौरतलब हे कि केंद्र सरकार का फैसला बीते 5 अगस्त को सार्वजनिक हुआ था. इस फैसले के पहले से ही राज्य में भारी मात्रा में सुरक्षाबल तैनात हैं.
एनके चौधरी ने बताया कि इस समिट में मुख्य तौर पर कृषि, हेल्थकेयर, स्किल, मैन्यूफैक्चरिंग, टूरिज्म जैसे सेक्टर पर फोकस किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसका मतलब यह नहीं है कि जिन सेक्टरों का जिक्र नहीं किया गया है, उनको तवज्जो नहीं दी जाएगी.
पढ़ें: J-k मामले पर SC का तत्काल सुनवाई से इनकार, 'सरकार पर भरोसा करें'
चौधरी ने कहा कि यहां पर लोकल बिजनेस और स्टार्ट-अप को भी प्लैटफॉर्म मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने मीडिया से भी सहयोग की अपील की.
फैसले के 8 दिनों के बाद राज्य के हालात पर जम्मू के मंडल आयुक्त संजीव वर्मा ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जम्मू में हालात सामान्य हो गए हैं.
उन्होंने बताया कि पूरे जम्मू प्रांत में हालात सामान्य हैं. कुछ जिलों में हमने एहतियात के लिए पाबंदियां बरकरार रखी हैं. इसका मकसद नियम-कानून बनाए रखना है.