ETV Bharat / bharat

वैश्विक भुखमरी सूचकांक में नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश से भी पीछे रहा भारत - भुखमरी की समस्या का स्तर

आयरलैंड की एजेंसी 'कन्सर्न वर्ल्डवाइड' और जर्मनी के संगठन 'वेल्ट हंगर हिल्फे' द्वारा संयुक्त रूप से तैयार रिपोर्ट में भारत में भुखमरी के स्तर को 'गंभीर' बताया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि नेपाल (73), श्रीलंका (66), बांग्लादेश (88), म्यांमार (69) और पाकिस्तान (94) जैसे भारत के पड़ोसी देश भी 'गंभीर' भुखमरी की श्रेणी में है, लेकिन उन्होंने भारत से बेहतर प्रदर्शन किया है. जानें विस्तार से...

प्रतीकात्मक चित्र
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 10:00 AM IST

नई दिल्ली : वैश्विक भुखमरी सूचकांक (जीएचआई) 2019 में भारत 117 देशों में 102वें स्थान पर है, जबकि पड़ोसी देश नेपाल, पाकिस्तान एवं बांग्लादेश की रैंकिंग भारत से बेहतर है.

दरअसल भुखमरी एवं कुपोषण पर नजर रखने वाले जीएचआई की वेबसाइट में बुधवार को बताया गया कि बेलारूस, यूक्रेन, तुर्की, क्यूबा और कुवैत समेत 17 देश पांच से कम जीएचआई अंक के साथ शीर्ष स्थान पर रहे.

आयरलैंड की एजेंसी 'कन्सर्न वर्ल्डवाइड' और जर्मनी के संगठन 'वेल्ट हंगर हिल्फे' द्वारा संयुक्त रूप से तैयार रिपोर्ट में भारत में भुखमरी के स्तर को 'गंभीर' बताया गया है.

बता दें कि भारत पिछले साल 119 देशों में 103वें स्थान और 2000 में 113 देशों में 83वें स्थान पर था. इस बार देश 117 देशों में 102वें स्थान पर रहा है.

हालांकि इस बार भारत के जीएचआई अंक में गिरावट आई है. भारत का जीएचआई अंक 2005 में 38.9, 2010 में 32 और 2010 से 2019 के बीच 32 से 30.3 अंक के बीच रहा.

जीएचआई अंक की चार संकेतकों के आधार पर गणना की जाती है-अल्पपोषण, बच्चों के कद के हिसाब से कम वजन होना, बच्चों का वजन के हिसाब से कद कम होना और बाल मृत्युदर.

इसे भी पढे़ं- संयुक्त राष्ट्र का दावा सोमालिया में 20 लाख लोगों की भुखमरी से हो सकती है मौत

भारत में कद से हिसाब से बच्चों का वजन कम होने की दर अत्यधिक

रिपोर्ट के अनुसार भारत में कद के हिसाब से कम वजन होने की भागीदारी 2008-2012 में 16.5 प्रतिशत से बढ़कर 2014-18 में 20.8 प्रतिशत हो गई.

रिपोर्ट में कहा गया कि छह महीने से 23 महीने के सभी बच्चों में से केवल 9.6 प्रतिशत बच्चों को 'न्यूनतम स्वीकार्य आहार' दिया गया.

इसमें कहा गया है, 'भारत में कद से हिसाब से बच्चों का वजन कम होने की दर अत्यधिक है जो 20.8 प्रतिशत है. यह दर इस रिपोर्ट में शामिल देशों में सबसे ज्यादा है.

रिपोर्ट के अनुसार संघर्ष पीड़ित एवं जलवायु परिवर्तन की समस्याओं से जूझ रहे यमन और जिबूती जैसे देशों ने भी इस मामले में भारत से अच्छा प्रदर्शन किया है.

इसे भी पढे़ं- ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में पांच पायदान की छलांग लगाकर 52वें स्थान पर पहुंचा भारत

भारत के पड़ोसी देश का बेहतर प्रदर्शन

रिपोर्ट में बताया गया है कि नेपाल (73), श्रीलंका (66), बांग्लादेश (88), म्यांमार (69) और पाकिस्तान (94) जैसे भारत के पड़ोसी देश भी 'गंभीर' भुखमरी की श्रेणी में है, लेकिन उन्होंने भारत से बेहतर प्रदर्शन किया है.

इस सूचकांक में चीन 25वें स्थान पर है और वहां भुखमरी का स्तर कम है, जबकि श्रीलंका में भुखमरी की समस्या का स्तर 'मध्यम' है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्युदर, बच्चों का कद छोटा होना और अपर्याप्त भोजन के कारण होने वाला अल्पपोषण जैसे अन्य पैमानों पर सुधार किया है.

रिपोर्ट में केंद्र सरकार के 'स्वच्छ भारत' कार्यक्रम जिक्र करते हुए कहा गया है कि खुले में शौच की समस्या अब भी है.

नई दिल्ली : वैश्विक भुखमरी सूचकांक (जीएचआई) 2019 में भारत 117 देशों में 102वें स्थान पर है, जबकि पड़ोसी देश नेपाल, पाकिस्तान एवं बांग्लादेश की रैंकिंग भारत से बेहतर है.

दरअसल भुखमरी एवं कुपोषण पर नजर रखने वाले जीएचआई की वेबसाइट में बुधवार को बताया गया कि बेलारूस, यूक्रेन, तुर्की, क्यूबा और कुवैत समेत 17 देश पांच से कम जीएचआई अंक के साथ शीर्ष स्थान पर रहे.

आयरलैंड की एजेंसी 'कन्सर्न वर्ल्डवाइड' और जर्मनी के संगठन 'वेल्ट हंगर हिल्फे' द्वारा संयुक्त रूप से तैयार रिपोर्ट में भारत में भुखमरी के स्तर को 'गंभीर' बताया गया है.

बता दें कि भारत पिछले साल 119 देशों में 103वें स्थान और 2000 में 113 देशों में 83वें स्थान पर था. इस बार देश 117 देशों में 102वें स्थान पर रहा है.

हालांकि इस बार भारत के जीएचआई अंक में गिरावट आई है. भारत का जीएचआई अंक 2005 में 38.9, 2010 में 32 और 2010 से 2019 के बीच 32 से 30.3 अंक के बीच रहा.

जीएचआई अंक की चार संकेतकों के आधार पर गणना की जाती है-अल्पपोषण, बच्चों के कद के हिसाब से कम वजन होना, बच्चों का वजन के हिसाब से कद कम होना और बाल मृत्युदर.

इसे भी पढे़ं- संयुक्त राष्ट्र का दावा सोमालिया में 20 लाख लोगों की भुखमरी से हो सकती है मौत

भारत में कद से हिसाब से बच्चों का वजन कम होने की दर अत्यधिक

रिपोर्ट के अनुसार भारत में कद के हिसाब से कम वजन होने की भागीदारी 2008-2012 में 16.5 प्रतिशत से बढ़कर 2014-18 में 20.8 प्रतिशत हो गई.

रिपोर्ट में कहा गया कि छह महीने से 23 महीने के सभी बच्चों में से केवल 9.6 प्रतिशत बच्चों को 'न्यूनतम स्वीकार्य आहार' दिया गया.

इसमें कहा गया है, 'भारत में कद से हिसाब से बच्चों का वजन कम होने की दर अत्यधिक है जो 20.8 प्रतिशत है. यह दर इस रिपोर्ट में शामिल देशों में सबसे ज्यादा है.

रिपोर्ट के अनुसार संघर्ष पीड़ित एवं जलवायु परिवर्तन की समस्याओं से जूझ रहे यमन और जिबूती जैसे देशों ने भी इस मामले में भारत से अच्छा प्रदर्शन किया है.

इसे भी पढे़ं- ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में पांच पायदान की छलांग लगाकर 52वें स्थान पर पहुंचा भारत

भारत के पड़ोसी देश का बेहतर प्रदर्शन

रिपोर्ट में बताया गया है कि नेपाल (73), श्रीलंका (66), बांग्लादेश (88), म्यांमार (69) और पाकिस्तान (94) जैसे भारत के पड़ोसी देश भी 'गंभीर' भुखमरी की श्रेणी में है, लेकिन उन्होंने भारत से बेहतर प्रदर्शन किया है.

इस सूचकांक में चीन 25वें स्थान पर है और वहां भुखमरी का स्तर कम है, जबकि श्रीलंका में भुखमरी की समस्या का स्तर 'मध्यम' है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्युदर, बच्चों का कद छोटा होना और अपर्याप्त भोजन के कारण होने वाला अल्पपोषण जैसे अन्य पैमानों पर सुधार किया है.

रिपोर्ट में केंद्र सरकार के 'स्वच्छ भारत' कार्यक्रम जिक्र करते हुए कहा गया है कि खुले में शौच की समस्या अब भी है.

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 16:3 HRS IST




             
  • वैश्विक भुखमरी सूचकांक में नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश से भी पीछे रहा भारत



नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) वैश्विक भुखमरी सूचकांक (जीएचआई) 2019 में भारत 117 देशों में 102वें स्थान पर है जबकि उसके पड़ोसी देश नेपाल, पाकिस्तान एवं बांग्लादेश की रैंकिंग उससे बेहतर है।



भुखमरी एवं कुपोषण पर नजर रखने वाले जीएचआई की वेबसाइट में बुधवार को बताया गया कि बेलारूस, यूक्रेन, तुर्की, क्यूबा और कुवैत समेत 17 देश पांच से कम जीएचआई अंक के साथ शीर्ष स्थान पर रहे।



आयरलैंड की एजेंसी ‘कन्सर्न वर्ल्डवाइड’ और जर्मनी के संगठन ‘वेल्ट हंगर हिल्फे’ द्वारा संयुक्त रूप से तैयार रिपोर्ट में भारत में भुखमरी के स्तर को ‘‘गंभीर’’ बताया गया है।



भारत पिछले साल 119 देशों में 103वें स्थान और 2000 में 113 देशों में 83वें स्थान पर था। इस बार देश 117 देशों में 102वें स्थान पर रहा है।



भारत के जीएचआई अंक में गिरावट आई है। भारत का जीएचआई अंक 2005 में 38.9, 2010 में 32 और 2010 से 2019 के बीच 32 से 30.3 अंक के बीच रहा।



जीएचआई अंक की चार संकेतकों के आधार पर गणना की जाती है-अल्पपोषण, बच्चों के कद के हिसाब से कम वजन होना, बच्चों का वजन के हिसाब से कद कम होना और बाल मृत्युदर।



रिपोर्ट के अनुसार भारत में कद के हिसाब से कम वजन होने की भागीदारी 2008-2012 में 16.5 प्रतिशत से बढ़कर 2014-18 में 20.8 प्रतिशत हो गई।



रिपोर्ट में कहा गया कि छह महीने से 23 महीने के सभी बच्चों में से केवल 9.6 प्रतिशत बच्चों को ‘‘न्यूनतम स्वीकार्य आहार’’ दिया गया।



इसमें कहा गया है, ‘‘भारत में कद से हिसाब से बच्चों का वजन कम होने की दर अत्यधिक है जो 20.8 प्रतिशत है। यह दर इस रिपोर्ट में शामिल देशों में सबसे ज्यादा है।’’



रिपोर्ट के अनुसार संघर्ष पीड़ित एवं जलवायु परिवर्तन की समस्याओं से जूझ रहे यमन और जिबूती जैसे देशों ने भी इस मामले में भारत से अच्छा प्रदर्शन किया है।



रिपोर्ट में बताया गया है कि नेपाल (73), श्रीलंका (66), बांग्लादेश (88), म्यामां (69) और पाकिस्तान (94) जैसे भारत के पड़ोसी देश भी ‘गंभीर’ भुखमरी की श्रेणी में है लेकिन उन्होंने भारत से बेहतर प्रदर्शन किया है।



इस सूचकांक में चीन 25वें स्थान पर है और वहां भुखमरी का स्तर कम है जबकि श्रीलंका में भुखमरी की समस्या का स्तर ‘मध्यम’ है।



रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्युदर, बच्चों का कद छोटा होना और अपर्याप्त भोजन के कारण होने वाला अल्पपोषण जैसे अन्य पैमानों पर सुधार किया है।



रिपोर्ट में केंद्र सरकार के ‘स्वच्छ भारत’ कार्यक्रम जिक्र करते हुए कहा गया है कि खुले में शौच की समस्या अब भी है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.