ETV Bharat / bharat

नवरात्र विशेष : जीवंत झांकियों के जरिए माता के दर्शन, रांची में उमड़े श्रद्धालु - Lively glimpse of goddess durga

रांची में स्थित ब्रह्मकुमारी संस्थान में इस बार भी शहरवासियों को माता की जीवंत झाकियों के दर्शन हो रहे हैं. जीती-जागती माता के दर्शन कर भक्त काफी मंत्रमुग्ध हो रहे हैं. यहां हर 20 मिनट में झाकियां आयोजित की जा रही है. देखें विडियो

रांची में नव दुर्गा की जीवंत झांकियां
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 7:34 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 7:05 AM IST

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची में कई पूजा पंडालों का निर्माण किया गया है, तमाम पूजा पंडाल एक से बढ़कर एक बनाए गए हैं. जो अलग-अलग थीम पर आधारित हैं. इन सभी पंडालों से अलग ब्रह्मकुमारी पूजा पंडाल और उसमें मां देवी की आराधना करने का तरीका बिल्कुल ही अलग है.

इस पंडाल में मां देवी की आराधना जीवंत झांकियों के रूप में की जा रही है. झांकियां हर 20 मिनट में आयोजित की जाती है. जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.

रांची में नव दुर्गा की जीवंत झांकियां

हर साल ब्रह्मकुमारी पूजा पंडाल का अलग आकर्षण होता है. इस वर्ष भी पूजा समिति अपने अलग अंदाज में मां अंबे की आराधना में लीन है. जीवंत झांकियों के जरिए असुर वध और मां दुर्गा, मां सरस्वती, मां काली, महालक्ष्मी जैसे तमाम शक्तियों को दर्शाया जा रहा है.

पढ़ें- वाराणसी में चंद्रयान टू की थीम पर बना दुर्गापूजा पंडाल मोह रहा भक्तों का मन

लोग इस पूजा पंडाल की ओर आकर्षित हो रहे हैं. हर 20 मिनट में जीवंत झांकी की शुरुआत होती है. यह एक शो की तरह प्रस्तुत किया जा रहा है. वाकई में इस तरह का आयोजन अद्भुत और आकर्षित करने वाला है.

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची में कई पूजा पंडालों का निर्माण किया गया है, तमाम पूजा पंडाल एक से बढ़कर एक बनाए गए हैं. जो अलग-अलग थीम पर आधारित हैं. इन सभी पंडालों से अलग ब्रह्मकुमारी पूजा पंडाल और उसमें मां देवी की आराधना करने का तरीका बिल्कुल ही अलग है.

इस पंडाल में मां देवी की आराधना जीवंत झांकियों के रूप में की जा रही है. झांकियां हर 20 मिनट में आयोजित की जाती है. जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.

रांची में नव दुर्गा की जीवंत झांकियां

हर साल ब्रह्मकुमारी पूजा पंडाल का अलग आकर्षण होता है. इस वर्ष भी पूजा समिति अपने अलग अंदाज में मां अंबे की आराधना में लीन है. जीवंत झांकियों के जरिए असुर वध और मां दुर्गा, मां सरस्वती, मां काली, महालक्ष्मी जैसे तमाम शक्तियों को दर्शाया जा रहा है.

पढ़ें- वाराणसी में चंद्रयान टू की थीम पर बना दुर्गापूजा पंडाल मोह रहा भक्तों का मन

लोग इस पूजा पंडाल की ओर आकर्षित हो रहे हैं. हर 20 मिनट में जीवंत झांकी की शुरुआत होती है. यह एक शो की तरह प्रस्तुत किया जा रहा है. वाकई में इस तरह का आयोजन अद्भुत और आकर्षित करने वाला है.

Intro:
रांची।

राजधानी रांची में कई पूजा पंडालों का निर्माण हुआ है ,तमाम पूजा पंडाल एक से बढ़कर एक हैं. लेकिन ब्रह्मा कुमारी पूजा पंडाल और उसमें मां देवी की आराधना करने का तरीका बिल्कुल ही जुदा है .मां देवी की आराधना पूजा पंडाल में जीवंत झांकियों के रूप में की जी रही है और इस तरीके का जीवंत झांकियां हर 20 मिनट में आयोजित किया जा रहा है.जिसे देखने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.


Body:प्रत्येक वर्ष ब्रम्हाकुमारी पूजा पंडाल का अलग आकर्षण होता है .इस वर्ष भी यह पूजा समिति अपने अलग अंदाज में मां अंबे की आराधना में लीन है .इस पंडाल में जीवंत झांकियों के जरिए असुरी वध और मां दुर्गा, मां सरस्वती, मां काली, महालक्ष्मी जैसे तमाम शक्तियों को दर्शाया जा रहा है.मां दुर्गा की जीती जागती चैतन्य जीवन झांकियां यहां प्रस्तुत की जा रही है. इस वर्ष भी इस पूजा पंडाल की ओर लोग आकर्षित हो रहे हैं.लोग मां दुर्गे की जीवन झांकियां देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं. हर 20 मिनट में जीवंत झांकी की शुरुआत होती है और यह एक शो की तरह प्रस्तुत की जा रही है. वाकई में इस तरह का आयोजन अद्भुत और आकर्षित करने वाला है.Conclusion:Byte-माता ब्रमकुमारी,
Last Updated : Oct 7, 2019, 7:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.