ETV Bharat / bharat

यूपी : मुरादाबाद में युवती के साथ दरिंदगी, दुष्कर्म के बाद छत से फेंका - मुरादाबाद में युवती के साथ दुष्कर्म

यूपी के मुरादाबाद जिले में एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद उसे छत से नीचे फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

muradabad
muradabad
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 5:22 PM IST

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के थाना डिलारी क्षेत्र में ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यहां एक युवक ने युवती के घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म किया और उसे छत से नीचे फेंक दिया. गंभीर रूप से घायल युवती का इलाज मुरादाबाद के जिला अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह है पूरा मामला
मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार रात करीब 11 बजे पड़ोस में रहने वाला युवक चोरी छिपे घर में घुस गया. ऊपर के कमरे में सो रही युवती के साथ वह छेड़छाड़ करने लगा. जब युवती ने चिल्लाने की कोशिश की तो उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. युवती के चीखने-चिल्लाने पर नीचे सो रहे परिजन दौड़कर ऊपर पहुंचे. युवती के भाई और पिता को देखकर युवक ने युवती को दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया और खुद कूदकर फरार हो गया. जख्मी हालत में युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नीचे गिरने से युवती के सिर में गंभीर चोट आई है. रीढ़ की हड्डी में भी चोट आई है.

एसएसपी मुरादाबाद
यह भी पढ़ें-पत्नी की पिटाई करने पर सास ने धुना, दामाद की मौत

एसएसपी ने घटना की दी पूरी जानकारी:-
मुरादाबाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि थाना डिलारी में पांच तारीख की रात पीआरवी पर सूचना दी गयी थी कि एक युवक उनकी बेटी के छेड़छाड़ कर रहा है और छत से उठाकर फेंक दिया है. सूचना के बाद पुलिस वहां पहुंची और जो आरोपी था तत्काल उसे गिरफ्तार भी कर लिया. लड़की ने अपने साथ रेप की भी बात की है. वर्तमान में अभियुक्त जेल में है और लड़की भी खतरे से बाहर है. आगे की जांच जारी है. ये प्रकाश में आया है कि लड़का और लड़की दोनों पडोसी हैं.

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के थाना डिलारी क्षेत्र में ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यहां एक युवक ने युवती के घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म किया और उसे छत से नीचे फेंक दिया. गंभीर रूप से घायल युवती का इलाज मुरादाबाद के जिला अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह है पूरा मामला
मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार रात करीब 11 बजे पड़ोस में रहने वाला युवक चोरी छिपे घर में घुस गया. ऊपर के कमरे में सो रही युवती के साथ वह छेड़छाड़ करने लगा. जब युवती ने चिल्लाने की कोशिश की तो उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. युवती के चीखने-चिल्लाने पर नीचे सो रहे परिजन दौड़कर ऊपर पहुंचे. युवती के भाई और पिता को देखकर युवक ने युवती को दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया और खुद कूदकर फरार हो गया. जख्मी हालत में युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नीचे गिरने से युवती के सिर में गंभीर चोट आई है. रीढ़ की हड्डी में भी चोट आई है.

एसएसपी मुरादाबाद
यह भी पढ़ें-पत्नी की पिटाई करने पर सास ने धुना, दामाद की मौत

एसएसपी ने घटना की दी पूरी जानकारी:-
मुरादाबाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि थाना डिलारी में पांच तारीख की रात पीआरवी पर सूचना दी गयी थी कि एक युवक उनकी बेटी के छेड़छाड़ कर रहा है और छत से उठाकर फेंक दिया है. सूचना के बाद पुलिस वहां पहुंची और जो आरोपी था तत्काल उसे गिरफ्तार भी कर लिया. लड़की ने अपने साथ रेप की भी बात की है. वर्तमान में अभियुक्त जेल में है और लड़की भी खतरे से बाहर है. आगे की जांच जारी है. ये प्रकाश में आया है कि लड़का और लड़की दोनों पडोसी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.