भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लव जिहाद का मामला सामने आया है. दरअसल झांसी की एक युवती को भोपाल का एक लड़का करीब डेढ़ साल पहले बहला-फुसलाकर ले आया था. यहां उसका नाम भी भारती से बदलकर तरन्नुम कर दिया गया. आरोपी के खिलाफ यूपी के झांसी में अपहरण समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज है. पुलिस कई बार आरोपी की तलाश में भोपाल भी आई थी, लेकिन वह नहीं मिला.
युवती की मौत
वहीं दो दिन पहले युवती को चूनाभट्टी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर यूपी पुलिस को जानकारी दे दी है. चुनाभट्टी पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले में एसपी साई कृष्ण थोटे ने बताया कि तीन नवंबर को उन्हें लड़की की लाश मिलने की सूचना मिली थी. इसके बाद मामला झांसी पुलिस के क्षेत्राधिकार का पाया गया. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम कराया जा चुका है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें बीमारी के चलते युवती की मौत हुई है. युवती झांसी की रहने वाली थी, और वह प्रेम विवाह करके भोपाल आई थी. प्रेम के लगभग डेढ़ साल बाद युवती की हालत इतनी कमजोर हो गई कि उसने इलाज के दौरान चुना भट्टी में दम तोड़ दिया. पुलिस ने मुख्य आरोपी उसके पति और उसका इस पूरे घटनाक्रम में साथ देने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इन्हें रिमांड लिया जाएगा और इनसे सख्ती से पूछताछ की जाएगी.
पढ़ें :- मध्य प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ बनेगा सख्त कानून
घटना के बाद से हिंदू संगठनों में आक्रोश
घटना के बाद से राजधानी भोपाल के चुना भट्टी इलाके में मामले की भनक लगते ही हिंदू संगठनों में रोष है. इस दौरान हिंदू संगठन अलग-अलग तरह से मामले की निंदा करते नजर आ रहे हैं. और कानून बनाने की भी मांग कर रहे हैं. वहीं कुछ ही दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृह मंत्रालय में बैठक के दौरान घोषणा कर दी है कि लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाया जाएगा.