नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए पैसे बांटने के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, 'उसके (आप) लोग मेरे ऊपर हमला करने के लिए एक विशेष वर्ग को लेकर वहां आए थे, लेकिन उनका दुर्भाग्य रहा कि वहां पुलिस आ गई.'
गिरिराज ने कहा, 'मैं कुछ सामान खरीदने के लिए दुकान पर गया था. वह दुकानदार मेरा ज्ञात व्यक्ति है. यह बिहारी और गैर बिहारी का मुद्दा उठाने के लिए किया गया है.'
उन्होंने कहा, 'मेरे ऊपर, जो आरोप लगाए गए थे. उसको दुकानदार द्वारा केस करके बताया दिया है कि वे कितने सच और कितने झूठे हैं.'
गिरिराज ने यह आरोप भी लगाया, 'वे (आप) मेरे ऊपर हमला करने के लिए एक विशेष वर्ग को लेकर वहां आए थे, लेकिन उनका दुर्भाग्य रहा कि वहां पुलिस आ गई.'
पढ़ें- AAP ने किया दावा, चुनाव से पहले नोट बांट रहे हैं गिरिराज सिंह
वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि दिल्ली में भारत जीतेगा और इस्लामिक टुकड़े टुकडे़ गैंग हारेगा, जो भारत को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं.
बता दें कि शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर आरोप लगाया था कि वह रिठाला विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच रुपये बांट रहे हैं. उन्होंने साक्ष्य के तौर पर एक वीडियो भी दिखाया, जिसमें गिरिराज एक ज्वैलर्स की दुकान पर बैठे हैं और उनके आसपास लोगों की भीड़ जमा है.