ETV Bharat / bharat

गिरिराज बोले, 'पाक डर से थर-थर कांप रहा है'

'प्रधानमंत्री इमरान खान चूहे की तरह बिल से बाहर निकले और एक बयान देकर फिर बिल में घुस गये और अब रेल मंत्री चूजा बन कर बाहर आए हैं और ऐसे बयान दे रहे हैं.'

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
author img

By

Published : Feb 20, 2019, 9:01 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान और रेल मंत्री शेख रशीद अहमद को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पाक में पीएम इमरान महज एक कठपुतली हैं और इस वक्त पाकिस्तान डर से थर-थर कांप रहा है.

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान गिरिराज सिंह ने पाकिस्तान पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का गढ़ है. उन्होंने कहा, 'कल प्रधानमंत्री इमरान खान चूहे की तरह बिल से बाहर निकले और एक बयान देकर फिर बिल में घुस गये और अब रेल मंत्री चूजा बन कर बाहर आए हैं और ऐसे बयान दे रहे हैं.'

गिरिराज ने कहा, 'पाक रेल मंत्री बोलते हैं कि मंदिर में घंटी बंद करवा देंगे. वो ये ना भूले कि पाकिस्तान के हर नागरिक के डीएनए में वही मंदिर की घंटी है. भारत को जवाब देने से पहले पाकिस्तान को 1965, 1971 और कारगिल युद्ध जरूर याद कर लेना चाहिये.'

undefined
देखें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से हुई बातचीत

उन्होंने कहा, 'जब जैश ने जिम्मेदारी ले ली है और जैश के कमांडर एनकाउंटर में मारे गए हैं, तो और कौन से सबूत चाहिये. पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है और भारत पुलवामा का जवाब देगा.'

गौरतलब है कि पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद अहमद ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि अगर किसी ने पाकिस्तान की तरफ मैली आंख से देखा तो वो आंखें निकाल दी जाएगी. उन्होंने कहा था कि न फिर घास उगेगी, न चिड़ियां चहकेगी और न मंदिरों में घंटियां बजेगी.

पढ़ें:वैश्विक आतंकी घोषित हो मसूद अजहर, UN में फ्रांस रखेगा प्रस्ताव !

वहीं, अजहर मसूद पर चीन के रुख पर गिरिराज सिंह ने कहा कि फ्रांस अजहर मसूद को लेकर यूएन में मसौदा ला रहा है. पूरा विश्व उसे आतंकवादी मान रहा है. ऐसे में चीन को भी भारत का साथ देना चाहिये.

भारत और पाकिस्तान से यूएन की शांति बनाये रखने की अपील पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दो टूक जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जब तक पाकिस्तान गोलीबारी बंद कर, शांति की अपील नहीं करता, तब तक बातचीत की कोई गुंजाइश ही नहीं बनती है.

undefined

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान और रेल मंत्री शेख रशीद अहमद को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पाक में पीएम इमरान महज एक कठपुतली हैं और इस वक्त पाकिस्तान डर से थर-थर कांप रहा है.

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान गिरिराज सिंह ने पाकिस्तान पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का गढ़ है. उन्होंने कहा, 'कल प्रधानमंत्री इमरान खान चूहे की तरह बिल से बाहर निकले और एक बयान देकर फिर बिल में घुस गये और अब रेल मंत्री चूजा बन कर बाहर आए हैं और ऐसे बयान दे रहे हैं.'

गिरिराज ने कहा, 'पाक रेल मंत्री बोलते हैं कि मंदिर में घंटी बंद करवा देंगे. वो ये ना भूले कि पाकिस्तान के हर नागरिक के डीएनए में वही मंदिर की घंटी है. भारत को जवाब देने से पहले पाकिस्तान को 1965, 1971 और कारगिल युद्ध जरूर याद कर लेना चाहिये.'

undefined
देखें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से हुई बातचीत

उन्होंने कहा, 'जब जैश ने जिम्मेदारी ले ली है और जैश के कमांडर एनकाउंटर में मारे गए हैं, तो और कौन से सबूत चाहिये. पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है और भारत पुलवामा का जवाब देगा.'

गौरतलब है कि पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद अहमद ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि अगर किसी ने पाकिस्तान की तरफ मैली आंख से देखा तो वो आंखें निकाल दी जाएगी. उन्होंने कहा था कि न फिर घास उगेगी, न चिड़ियां चहकेगी और न मंदिरों में घंटियां बजेगी.

पढ़ें:वैश्विक आतंकी घोषित हो मसूद अजहर, UN में फ्रांस रखेगा प्रस्ताव !

वहीं, अजहर मसूद पर चीन के रुख पर गिरिराज सिंह ने कहा कि फ्रांस अजहर मसूद को लेकर यूएन में मसौदा ला रहा है. पूरा विश्व उसे आतंकवादी मान रहा है. ऐसे में चीन को भी भारत का साथ देना चाहिये.

भारत और पाकिस्तान से यूएन की शांति बनाये रखने की अपील पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दो टूक जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जब तक पाकिस्तान गोलीबारी बंद कर, शांति की अपील नहीं करता, तब तक बातचीत की कोई गुंजाइश ही नहीं बनती है.

undefined
Intro:पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और वहाँ के रेल मंत्री के भारत पर दिये बयान का केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने करारा जवाब देते हुये कहा है । डर से थर थर कांप रहा है पाकिस्तान ।गिरिराज सिंह का कहना है की आतंकवाद के गढ पाकिस्तान में
प्रधानमंत्री महज एक कठपुतली है ।कल प्रधानमंत्री इमरान खान चूहे की तरह बिल से बाहर निकल कर बयान दिये और फिर घुस गये और अब रेल मंत्री चुजा बन कर बाहर आये हैं ।वो बोलते हैं की मन्दिर में घंटी बन्द करवा देंगे ।वो ये ना भूले की पाकिस्तान के हर नागरिक के डीएनए में वही मन्दिर की घंटी है । भारत को जवाब देने से पहले पाकिस्तान को 1965,1971और कारगिल जरूर याद कर लेना चाहिये । जब जैश ने जिम्मेदारी ले ली ,जैश के कमांडर इन्कौंटर में मारे गये तो और कौन सी सबूत चाहिये ।पाकिस्तान एक आतंवादी देश है और भारत पुलवामा का जवाब देगा ।अजहर मसूद पर चीन के रुख को लेकर गिरिराज सिंह ने कहाकि फ्रांस अजहर मसूद को लेकर यूएन में मसौदा ला रहा है,पुरा विश्व उसे आतंकवादी मान रहा है यैसे में चीन को भी भारत का साथ देना चाहिये और मुझे विश्वास है अब इस मुद्दे पर चीन भारत के साथ आयेगा । भारत और पाकिस्तान से यूएन की शन्ति बनाये रखने की अपील पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दो टूक जवाब देते हुये कहा की जब तक पाकिस्तान गोलीबारी बन्द कर के शन्तिब्की अपील नही करता बात चित की कोई गुंजयिश ही नही बनती ।


Body:giriraj on Pakistan ministers statement on aankh nukal loonga and mandir me Ghandi nabi bajegi


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.