ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री को सीएम योगी का दीपावली गिफ्ट, जानिए क्या है खासियत - सीएम योगी का दीपावली गिफ्ट

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी इन दिनों वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) के तहत निर्मित उत्पादों को देश-विदेश में फैलाने में लगे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के मौके पर इन उत्पादों की ब्रांडिंग को नया रूप देने की तैयारी की है. इस दीपावली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से देश के कुछ खास लोगों को ओडीओपी उत्पादों से सजा गिफ्ट हैंपर दिया जाएगा.

योगी
योगी
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 1:24 PM IST

Updated : Nov 12, 2020, 1:30 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार दीपावली के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्र सरकार के मंत्रियों को गिफ्ट हैंपर भेजने वाले हैं. सीएम योगी की तरफ से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ केंद्र के मंत्रियों को भेजे जाने वाले इस गिफ्ट पैक में ओडीओपी के उत्पादों को शामिल किया गया है. योगी सरकार ओडीओपी के उत्पादों की ब्रांडिंग करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रही है. सीएम योगी का यह निर्णय भी ओडीओपी उत्पादों की ब्रांडिंग के रूप में देखा जा रहा है.

मुरादाबाद का ब्रास बाउल.
मुरादाबाद का ब्रास बाउल.

गिफ्ट में भेजे जाएंगे ओडीओपी उत्पाद
गोरखपुर का नायाब टेराकोटा, सुगंध और स्वाद में बेमिसाल सिद्धार्थनगर का कालानमक चावल, बनारस के मशहूर सिल्क का स्टोल, विश्व विख्यात लखनवी चिकन का कुर्ता, मुज्जफरनगर के गुड़ की सोंधी मिठास, सहारनपुर का बेमिसाल वुडेन क्राफ्ट, इत्र नगरी कन्नौज का इत्र, प्रतापगढ़ का औषधीय गुणों वाला आंवला, चंदौली की जरी जरदोजी, मुरादाबाद का ब्रास बाउल, प्रयागराज का बास्केट. इन चीजों से सजा ओडीओपी का गिफ्ट हैंपर इस दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से देश के कुछ खास लोगों को भेजा जाएगा. इसमें राष्ट्रपति प्रधानमंत्री केंद्रीय मंत्रियों के अलावा कुछ चुनिंदा लोग भी शामिल होंगे.

मुजफ्फरनगर का गुड़
मुजफ्फरनगर का गुड़

ये लोग भी जानेंगे ओडीओपी उत्पादों के बारे में
इस गिफ्ट बास्केट के जरिये ये लोग भी यूपी के ओडीओपी उत्पादों की खासियत से वाकिफ होंगे. खास तौर पर दीपावली के लिए तैयार हो रहे ओडीओपी गिफ्ट बास्केट में पूजा के लिए पूरे विश्व में अपने तरह के अनूठे, मिट्टी से बने टेराकोटा शिल्प की गणेश लक्ष्मी की मूर्ति और दीये हैं. पकवान बनाने के लिए गौतमबुद्ध की धरा सिद्धार्थनगर का कालानमक चावल है तो मिठाई के रूप में, मुजफ्फरनगर का गुड़ और औषधीय फल के रूप में प्रतापगढ़ के आंवले के उत्पाद हैं.

गोरखपुर के टेराकोटा शिल्पकला पर आधारित गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति और दीये.
गोरखपुर के टेराकोटा शिल्पकला पर आधारित गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति और दीये.
सिद्धार्थनगर का कालानमक चावल.
सिद्धार्थनगर का कालानमक चावल.

लखनऊ का चिकन का कुर्ता वाराणसी की साड़ी
त्योहार है तो नए कपड़े भी तो होने चाहिए. इसके लिए इस गिफ्ट बॉस्केट में लखनऊ के चिकन का कुर्ता तो महिलाओं के लिए वाराणसी की सिल्क का स्टोल रखा गया है. इन कपड़ों को भीनी खुश्बू में सराबोर करने के लिए गिफ्ट बॉस्केट कन्नौज का इत्र भी है. दीपावली के मौके पर पकवान परोसने को मुरादाबाद का ब्रास बाउल, आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी का फूलदान और आगरा के मार्बल का टी कोस्टर भी इस बास्केट की खासियत बढ़ा रहा है.

आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी का फूलदान
आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी का फूलदान

प्रयागराज के बास्केट में सजकर जाएगा गिफ्ट पैक
प्रयागराज के बास्केट में तैयार इस हैंपर में घर की साज सज्जा को चार चांद लगाने की सहारनपुर के लकड़ी के पेन स्टैंड और चंदौली के जरी जरदोजी की डिजाइन को कैसे भूला जा सकता है. कुल मिलाकर यह त्योहारी उपहार का ऐसा कंप्लीट पैकेज है जो विविधता व गुणवत्ता के लिहाज से बेमिसाल है. इतना ही नहीं इस ओडीओपी गिफ्ट बास्केट की पैकेजिंग मल्टीनेशनल कंपनियों की त्योहारी तैयारी को भी मात देने वाली है.

प्रयागराज की बॉस्केट.
प्रयागराज की बॉस्केट.

यह ओडीओपी उत्पाद शामिल हैं गिफ्ट बास्केट में

क्र.सं.जिला ओडीओपी उत्पाद
1 गोरखपुर टेराकोटा शिल्पकला पर आधारित गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति और दीये
2 सिद्धार्थनगर कालानमक चावल
3 लखनऊ चिकन का कुर्ता
4 वाराणसी सिल्क का स्टोल
5 मुरादाबाद ब्रास बाउल
6 आगरा मार्बल का टी कोस्टर
7 आजमगढ़ ब्लैक पॉटरी का फूलदान
8 सहारनपुर लकड़ी का पेन स्टैंड
9 प्रतापगढ़ आंवले के उत्पाद
10कन्नौज इत्र
11मुजफ्फरनगरगुड़
12बास्केटप्रयागराज
13चंदौलीजरी जरदोजी से बना डिजाइन

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार दीपावली के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्र सरकार के मंत्रियों को गिफ्ट हैंपर भेजने वाले हैं. सीएम योगी की तरफ से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ केंद्र के मंत्रियों को भेजे जाने वाले इस गिफ्ट पैक में ओडीओपी के उत्पादों को शामिल किया गया है. योगी सरकार ओडीओपी के उत्पादों की ब्रांडिंग करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रही है. सीएम योगी का यह निर्णय भी ओडीओपी उत्पादों की ब्रांडिंग के रूप में देखा जा रहा है.

मुरादाबाद का ब्रास बाउल.
मुरादाबाद का ब्रास बाउल.

गिफ्ट में भेजे जाएंगे ओडीओपी उत्पाद
गोरखपुर का नायाब टेराकोटा, सुगंध और स्वाद में बेमिसाल सिद्धार्थनगर का कालानमक चावल, बनारस के मशहूर सिल्क का स्टोल, विश्व विख्यात लखनवी चिकन का कुर्ता, मुज्जफरनगर के गुड़ की सोंधी मिठास, सहारनपुर का बेमिसाल वुडेन क्राफ्ट, इत्र नगरी कन्नौज का इत्र, प्रतापगढ़ का औषधीय गुणों वाला आंवला, चंदौली की जरी जरदोजी, मुरादाबाद का ब्रास बाउल, प्रयागराज का बास्केट. इन चीजों से सजा ओडीओपी का गिफ्ट हैंपर इस दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से देश के कुछ खास लोगों को भेजा जाएगा. इसमें राष्ट्रपति प्रधानमंत्री केंद्रीय मंत्रियों के अलावा कुछ चुनिंदा लोग भी शामिल होंगे.

मुजफ्फरनगर का गुड़
मुजफ्फरनगर का गुड़

ये लोग भी जानेंगे ओडीओपी उत्पादों के बारे में
इस गिफ्ट बास्केट के जरिये ये लोग भी यूपी के ओडीओपी उत्पादों की खासियत से वाकिफ होंगे. खास तौर पर दीपावली के लिए तैयार हो रहे ओडीओपी गिफ्ट बास्केट में पूजा के लिए पूरे विश्व में अपने तरह के अनूठे, मिट्टी से बने टेराकोटा शिल्प की गणेश लक्ष्मी की मूर्ति और दीये हैं. पकवान बनाने के लिए गौतमबुद्ध की धरा सिद्धार्थनगर का कालानमक चावल है तो मिठाई के रूप में, मुजफ्फरनगर का गुड़ और औषधीय फल के रूप में प्रतापगढ़ के आंवले के उत्पाद हैं.

गोरखपुर के टेराकोटा शिल्पकला पर आधारित गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति और दीये.
गोरखपुर के टेराकोटा शिल्पकला पर आधारित गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति और दीये.
सिद्धार्थनगर का कालानमक चावल.
सिद्धार्थनगर का कालानमक चावल.

लखनऊ का चिकन का कुर्ता वाराणसी की साड़ी
त्योहार है तो नए कपड़े भी तो होने चाहिए. इसके लिए इस गिफ्ट बॉस्केट में लखनऊ के चिकन का कुर्ता तो महिलाओं के लिए वाराणसी की सिल्क का स्टोल रखा गया है. इन कपड़ों को भीनी खुश्बू में सराबोर करने के लिए गिफ्ट बॉस्केट कन्नौज का इत्र भी है. दीपावली के मौके पर पकवान परोसने को मुरादाबाद का ब्रास बाउल, आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी का फूलदान और आगरा के मार्बल का टी कोस्टर भी इस बास्केट की खासियत बढ़ा रहा है.

आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी का फूलदान
आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी का फूलदान

प्रयागराज के बास्केट में सजकर जाएगा गिफ्ट पैक
प्रयागराज के बास्केट में तैयार इस हैंपर में घर की साज सज्जा को चार चांद लगाने की सहारनपुर के लकड़ी के पेन स्टैंड और चंदौली के जरी जरदोजी की डिजाइन को कैसे भूला जा सकता है. कुल मिलाकर यह त्योहारी उपहार का ऐसा कंप्लीट पैकेज है जो विविधता व गुणवत्ता के लिहाज से बेमिसाल है. इतना ही नहीं इस ओडीओपी गिफ्ट बास्केट की पैकेजिंग मल्टीनेशनल कंपनियों की त्योहारी तैयारी को भी मात देने वाली है.

प्रयागराज की बॉस्केट.
प्रयागराज की बॉस्केट.

यह ओडीओपी उत्पाद शामिल हैं गिफ्ट बास्केट में

क्र.सं.जिला ओडीओपी उत्पाद
1 गोरखपुर टेराकोटा शिल्पकला पर आधारित गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति और दीये
2 सिद्धार्थनगर कालानमक चावल
3 लखनऊ चिकन का कुर्ता
4 वाराणसी सिल्क का स्टोल
5 मुरादाबाद ब्रास बाउल
6 आगरा मार्बल का टी कोस्टर
7 आजमगढ़ ब्लैक पॉटरी का फूलदान
8 सहारनपुर लकड़ी का पेन स्टैंड
9 प्रतापगढ़ आंवले के उत्पाद
10कन्नौज इत्र
11मुजफ्फरनगरगुड़
12बास्केटप्रयागराज
13चंदौलीजरी जरदोजी से बना डिजाइन
Last Updated : Nov 12, 2020, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.