नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुए ग्रेनेड हमले के कारण एक बार फिर इलाके में डर का माहौल पैदा हो गया है. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 24 लोग घायल हुए हैं.
कांग्रेस ने इस मामले में केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने आतंकियों के खिलाफ केंद्र सरकार के प्रति कांग्रेस के समर्थन की भी बात कही.
आजाद ने सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ऐसे हमलों के लिए केवल आतंकी जिम्मेदार हैं, जिनके खिलाफ सरकार को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से आतंकियों को सजा देने में विश्वास रखती थी और आज भी वह इस मामले में सरकार का साथ देगी.
पढ़ें - जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर में ग्रेनेड हमला, एक की मौत, 24 घायल
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद ने इस हमले में कश्मीरियों का पक्ष लेते हुए कहा, 'किसी भी समस्या का हल गोली या बम से नहीं हो सकता. मैं इस बात के लिए वहां के लोगों को बधाई देता हुं कि सरकार के फैसले पर अपना आक्रोश दिखा कर उन्होंने कोई भी ऐसा काम नहीं किया, जिससे कश्मीरियों का नाम बदनाम हो.'
बता दें कि पिछ्ले माह के अंत में भी जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के एक बड़े आतंकी हमले में पांच बाहरी मजदूरों की हत्या कर दी गयी थी. इतने कम समय में ये आतंकियों का दूसरा हमला है, जिससे लोगों में खौफ फैल गया है. हालांकि सुरक्षा बलों ने उस पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है.