ETV Bharat / bharat

एक दिसंबर को होंगे ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव - राज्य निर्वाचन आयुक्त ए पार्थसारथी

राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को जीएचएमसी चुनाव -2020 के लिए अधिसूचना जारी कर दी. चुनाव एक दिसंबर को होने जा रहे हैं.

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 2:54 PM IST

हैदराबाद : एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त ए पार्थसारथी ने मीडिया को सूचित किया कि पहले से ही नामांकन स्वीकार किए जाएंगे और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर है.

मतदान और मतगणना

  • मतदान - 1 दिसंबर
  • आवश्यक केंद्रों में पुन: मतदान -3 दिसंबर
  • मतगणना- 4 दिसंबर

नामांकन

  • नामांकन- 18 नवंबर
  • नामांकन की अंतिम तिथि- 20 नवंबर
  • नामांकन की पुष्टि- 21 नवंबर
  • नामांकन वापसी - 24 नवंबर

कुल मतदाता

  • कुल मतदाताओं की संख्या 74,04,286
  • पुरुष मतदाता 38,56,770
  • महिला मतदाता 35,46,847
  • अन्य 669
  • कुल वार्ड 150, मतदान केंद्र 9248

सबसे बड़ा प्रभाग: मेलार देवुलपल्ली (79,290 मतदाता)

सबसे छोटा प्रभाग: रामचंद्रपुरम (27,948 मतदाता)

बिहार चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद वहां के चुनाव प्रभारी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव को एक और बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी की तरफ से उन्हें अब ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव की कमान सौंपी गई है और चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है.

हैदराबाद : एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त ए पार्थसारथी ने मीडिया को सूचित किया कि पहले से ही नामांकन स्वीकार किए जाएंगे और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर है.

मतदान और मतगणना

  • मतदान - 1 दिसंबर
  • आवश्यक केंद्रों में पुन: मतदान -3 दिसंबर
  • मतगणना- 4 दिसंबर

नामांकन

  • नामांकन- 18 नवंबर
  • नामांकन की अंतिम तिथि- 20 नवंबर
  • नामांकन की पुष्टि- 21 नवंबर
  • नामांकन वापसी - 24 नवंबर

कुल मतदाता

  • कुल मतदाताओं की संख्या 74,04,286
  • पुरुष मतदाता 38,56,770
  • महिला मतदाता 35,46,847
  • अन्य 669
  • कुल वार्ड 150, मतदान केंद्र 9248

सबसे बड़ा प्रभाग: मेलार देवुलपल्ली (79,290 मतदाता)

सबसे छोटा प्रभाग: रामचंद्रपुरम (27,948 मतदाता)

बिहार चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद वहां के चुनाव प्रभारी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव को एक और बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी की तरफ से उन्हें अब ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव की कमान सौंपी गई है और चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.