नई दिल्ली : जर्मनी की चालंसर एंजेला मर्केल दो दिवसीय दौरे में शनिवार तड़के दिल्ली की जमा मस्जिद गयीं. इसके बाद उन्होंने दिल्ली में एक बिजनेस मीटिंग में अपने संबोधन में कहा कि जर्मनी ने हरित शहरी गतिशीलता के लिए भारत के साथ साझेदारी शुरू की है.
मर्केल ने कहा, 'हमने इस दिशा में एक बिलियन अमेरिकी डॉलर खर्च किए हैं.'
उन्होंने कहा कि जर्मनी तमिलनाडु में बस क्षेत्र में सुधार करने के लिए 200 मिलियन यूरो खर्च करेगा. जिस किसी ने भी कल दिल्ली में प्रदूषण को देखा था, उसे डीजल बसों को इलेक्ट्रिक बसों से बदलने के लिए अच्छा तर्क मिल गया होगा.
ये भी पढ़ें : 'कश्मीर में मौजूदा स्थिति स्थायी नहीं, इसे बदले जाने की जरूरत'