ETV Bharat / bharat

गंभीर ने केजरीवाल, सिसोदिया और आतिशी को मानहानि नोटिस भेजा - मनीष सिसोदिया

पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आप प्रत्याशी आतिशी को नोटिस भेज उनसे बिना शर्त माफी मांगने को कहा है.

डिजाईन इमेज
author img

By

Published : May 10, 2019, 9:15 AM IST

Updated : May 10, 2019, 1:13 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर ने मुख्यमंत्री केजरीवाल, सिसोदिया और आतिशी को नोटिस भेज उनसे माफी मांगने को कहा है.

गंभीर ने आप से प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ आपत्तिजनक पर्चे कथित रूप से बांटे जाने में संलिप्तता के आरोप लगाये जाने के बाद यह नोटिस भेजा है.

नोटिस में तीनों से कहा गया है कि वे गंभीर के खिलाफ अपने आरोप वापस लें और बिना शर्त माफी मांगें.

इससे पहले गंभीर ने आरोप पर पलटवार किया और कहा कि उनके खिलाफ यदि आरोप सही साबित हुए तो वह लोकसभा चुनाव से हट जाएंगे.

उन्होंने आप प्रमुख केजरीवाल और पूर्वी दिल्ली से पार्टी की उम्मीदवार आतिशी को संबोधित एक ट्वीट में लिखा, 'मैं घोषणा करता हूं कि यदि यह साबित हो जाता है कि मैंने वह किया है, मैं तुरंत अपनी उम्मीदवारी वापस ले लूंगा. यदि नहीं तो क्या आप राजनीतिक छोड़ेंगे?.'

पढ़ें- CM केजरीवाल पर बरसे PM मोदी, कहा- देश बदलने आए थे, खुद बदल गए

बता दें कि आतिशी अपने खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणियों वाला एक पर्चा पढ़ते हुए रो पड़ीं. आतिशी ने दावा किया कि भाजपा के उनके प्रतिद्वंद्वी ने निर्वाचन क्षेत्र में ऐसे पर्चे बंटवाये हैं.

गंभीर ने श्रृंखलाबद्ध ट्वीट में केजरीवाल को आड़े हाथ लिया और कहा कि उन्हें 'शर्म' है कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं.

गंभीर ने ट्वीट किया, 'अरविंद केजरीवाल मैं किसी महिला और वह भी अपनी सहयोगी का अपमान करने के आपके कृत्य से घृणा करता हूं. वह भी चुनाव जीतने के लिए? श्रीमान मुख्यमंत्री आप गंदे हैं और आपके दिमाग को साफ करने के लिए किसी को आपकी झाड़ू की जरूरत पड़ेगी.'

उन्होंने एक बयान में कहा कि उनके परिवार में पांच महिलाएं हैं और वे ऐसी ओछी'राजनीति में लिप्त नहीं होंगे.

उन्होंने कहा, 'मैं आप नेताओं को ऐसे ही नहीं छोड़ूगां. मैं उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर करूंगा.'

वहीं, पूर्वी दिल्ली से आप उम्मीदवार आतिशी ने दावा किया कि भाजपा ने निर्वाचन क्षेत्र के आवासीय परिसर में ऐसे पर्चे बंटवाये हैं जिसमें उनके और उनके परिवार के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी हैं.

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर ने मुख्यमंत्री केजरीवाल, सिसोदिया और आतिशी को नोटिस भेज उनसे माफी मांगने को कहा है.

गंभीर ने आप से प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ आपत्तिजनक पर्चे कथित रूप से बांटे जाने में संलिप्तता के आरोप लगाये जाने के बाद यह नोटिस भेजा है.

नोटिस में तीनों से कहा गया है कि वे गंभीर के खिलाफ अपने आरोप वापस लें और बिना शर्त माफी मांगें.

इससे पहले गंभीर ने आरोप पर पलटवार किया और कहा कि उनके खिलाफ यदि आरोप सही साबित हुए तो वह लोकसभा चुनाव से हट जाएंगे.

उन्होंने आप प्रमुख केजरीवाल और पूर्वी दिल्ली से पार्टी की उम्मीदवार आतिशी को संबोधित एक ट्वीट में लिखा, 'मैं घोषणा करता हूं कि यदि यह साबित हो जाता है कि मैंने वह किया है, मैं तुरंत अपनी उम्मीदवारी वापस ले लूंगा. यदि नहीं तो क्या आप राजनीतिक छोड़ेंगे?.'

पढ़ें- CM केजरीवाल पर बरसे PM मोदी, कहा- देश बदलने आए थे, खुद बदल गए

बता दें कि आतिशी अपने खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणियों वाला एक पर्चा पढ़ते हुए रो पड़ीं. आतिशी ने दावा किया कि भाजपा के उनके प्रतिद्वंद्वी ने निर्वाचन क्षेत्र में ऐसे पर्चे बंटवाये हैं.

गंभीर ने श्रृंखलाबद्ध ट्वीट में केजरीवाल को आड़े हाथ लिया और कहा कि उन्हें 'शर्म' है कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं.

गंभीर ने ट्वीट किया, 'अरविंद केजरीवाल मैं किसी महिला और वह भी अपनी सहयोगी का अपमान करने के आपके कृत्य से घृणा करता हूं. वह भी चुनाव जीतने के लिए? श्रीमान मुख्यमंत्री आप गंदे हैं और आपके दिमाग को साफ करने के लिए किसी को आपकी झाड़ू की जरूरत पड़ेगी.'

उन्होंने एक बयान में कहा कि उनके परिवार में पांच महिलाएं हैं और वे ऐसी ओछी'राजनीति में लिप्त नहीं होंगे.

उन्होंने कहा, 'मैं आप नेताओं को ऐसे ही नहीं छोड़ूगां. मैं उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर करूंगा.'

वहीं, पूर्वी दिल्ली से आप उम्मीदवार आतिशी ने दावा किया कि भाजपा ने निर्वाचन क्षेत्र के आवासीय परिसर में ऐसे पर्चे बंटवाये हैं जिसमें उनके और उनके परिवार के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी हैं.

ZCZC
PRI ELE GEN NAT
.NEWDELHI ELN65
DL-GAMBHIR-LD ATISHI
Gambhir sends notice to Kejriwal, Sisodia, Atishi demanding 'unconditional apology'
(Eds: Updating with new info)
         New Delhi, May 9 (PTI) BJP's East Delhi candidate Gautam Gambhir sent a notice to Chief Minister Arvind Kejriwal, Manish Sisodia and Atishi on Thursday demanding their apology after being accused of being involved in distribution of "obscene and derogatory" pamphlets against his AAP rival.
         In the notice, the trio was asked to withdraw their allegations against the cricketer-turned-politician and tender an unconditional apology.
         Earlier in the day, Gambhir had said he would withdraw from the Lok Sabha contest if the charge was proved against him.
         "I declare that if its proven that I did it, I will withdraw my candidature right now. If not, will u quit politics?," he said in a tweet addressed to Aam Aadmi Party (AAP) supremo Kejriwal and Atishi, the party candidate from East Delhi.
         Atishi broke down reading a pamphlet containing "obscene and derogatory" remarks against her on Thursday. She alleged that the pamphlets were distributed in the constituency by her Bharatiya Janata Party (BJP) rival.
         Gambhir slammed Kejriwal in a series of tweets, saying he was "ashamed" to have him as the chief minister of Delhi.
         The political atmosphere in the national capital vitiated hours before the poll campaigning concluded on Friday evening, with the BJP and the AAP indulging in a bitter blame game.
         "I abhor your act of outraging a woman's modesty @ArvindKejriwal and that too your own colleague. And all this for winning elections? U r filth Mr CM and someone needs ur very own Jhadu (broom) to clean ur dirty mind," Gambhir tweeted.
         In a statement, the political greenhorn had earlier said there were five women in his family and that he would not resort to such "petty" politics.
         "I will not let the AAP leaders go scotfree. I will file defamation suit against them," he had said.
         Atishi has alleged that the pamphlets containing derogatory remarks about her as well as her family were distributed by the BJP at housing complexes in East Delhi.
         "I had welcomed Gambhir myself when he joined politics but I never imagined that he would stoop to this level in the Lok Sabha polls," she said.
         AAP leaders slammed Gambhir on social media and other platforms, with Kejriwal saying he never imagined that the BJP nominee would "stoop so low" while urging Atishi to stay strong.
         Gambhir claimed that the "petty politics" exhibited by the AAP was the reason why people with good intentions stayed away from mainstream politics. PTI VIT
NSD
NSD
05100011
NNNN
Last Updated : May 10, 2019, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.