मुंबई : देश भर में गणेश विसर्जन की तैयारी जोरों पर है. ढोल नगाड़ों के बीच बप्पा की विदाई के लिए कई विशेष इंतजाम किए गए हैं. मंगलवार को गणपति विसर्जन के साथ गणेशोत्सव संपन्न हो जाएगा. मंगलवार को 10 दिन के गणपति बप्पा की विदाई होगी. विसर्जन के दौरान कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए बीएमसी ने तैयारी पूरी कर ली है.
10 दिन तक विराजित रहने के बाद गणपति के विसर्जन की तैयारी शुरू हो गई है. गणेशोत्सव आज अनंत चतुर्दशी के दिन संपन्न हो जाएगा. वहीं बप्पा के विसर्जन को लेकर मुंबई में 35,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
मुंबई नगर निगम बप्पा के विसर्जन के लिए तैयार है. प्रतिमा विसर्जन के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मुंबई के लोगों ने अनंत चतुर्दशी के मौके पर गणपति बप्पा को विदाई देने के लिए कई भव्य इंतजाम किए हैं.
प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद
शहर में सुबह से ही गाजे-बाजे के साथ रंग गुलाल उड़ाते बप्पा को विदाई दी जा रही है. सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है. वहीं चप्पे-चप्पे पर ड्रोन कैमरे द्वारा नजर रखी जा रही है, ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो. गौरतलब है कि 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी थी, इसी दिन पूरे देश में श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई.
5000 सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी नजर
मुंबई शहर में ट्रैफिक विभाग, सशस्त्र बल, राज्य रिजर्व पुलिस बल, दंगा नियंत्रण दस्ता, रैपिड रिस्पांस स्क्वाड, आरएएफ, बीबीडीएस, होमगार्ड सहित एनजीओ की मदद ली जा रही है. इसके अलावा मुंबई में 5000 सीसीटीवी कैमरों का भी उपयोग किया जाएगा. स्थानीय पुलिस, तैराकों और तटरक्षक की मदद से विसर्जन स्थल पर नाव उपलब्ध कराया गया है.
पढ़ें: प्रणब मुखर्जी, आखिर क्यों नहीं बन पाए देश के प्रधानमंत्री
167 कृत्रिम विसर्जन स्थलों का निर्माण
गणेश विसर्जन के लिए नगर निगम ने 167 कृत्रिम विसर्जन स्थलों का निर्माण किया है. इसके अलावा, मुंबई पुलिस ने प्राकृतिक विसर्जन स्थलों पर नहीं जाने का आग्रह किया है.