नागपुरः केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती के दौर के बीच शनिवार को कहा कि उद्योगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि मुश्किल समय गुजर जायेगा.
गडकरी ने विदर्भ उद्योग संघ के 65वें स्थापना दिवस पर यहां कहा, मुझे पता है कि उद्योग काफी कठिन दौर से गुजर रहे है. हम वृद्धि दर बढ़ाना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि हाल ही में वह ऑटोमोबाइल निर्माताओं से मिले थे और वे कुछ चिंतित थे.
उन्होंने कहा, मैंने उनसे कहा, कभी खुशी होती है, कभी गम होता है. कभी आप सफल होते हैं और कभी आप असफल होते हैं. यही जीवन चक्र है.
ये भी पढ़ेंः ऑटो जीएसटी पर राज्यों के संपर्क में वित्त मंत्रालय : गडकरी
गौरतलब है कि शनिवार को ही आर्थिक सुस्ती ने निपटने के लिए केंद्र सरकार ने कुछ कदम भी उठाए थे इसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा हाउजिंग और एक्सपोर्ट सेक्टर में कुछ बड़े ऐलान किए गए थे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाउजिंग सेक्टर के लिए 10 हजार करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया. इसके अलावा एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार ने कई घोषणाएं की हैं. अगले साल मार्च से देश के चार शहरों में मेगा शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा, इसकी भी जानकारी दी गई.