ETV Bharat / bharat

महात्मा गांधी के दर्शन की अनदेखी किए बिना खादी उद्योग का आधुनिकीकरण : गडकरी - खादी और ग्रामोद्योग उत्पाद मंत्रालय

गांधी जी की 150वीं जयंती के लिए पूरे देश में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस मौके पर ग्रामोद्योग उत्पाद मंत्रालय ने खादी और ऑर्गेनिक फूड पर स्पेशल सेल रखी है, जिसका उद्घाटन नितिन गडकरी ने किया. इस दौरान गडकरी ने गांधी जी की आर्थिक फिलॉसफी (दर्शन) को बिना दरकिनार किए खादी उद्योग के आधुनिकीकरण की बात की है. जानें गडकरी ने और क्या कुछ कहा...

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 7:18 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 7:04 PM IST

नई दिल्लीः पूरा देश गांधी जी की 150वीं जयंती पर उनके विचारों और दर्शनों को याद कर रहा है. इस मौके पर खादी और ग्रामोद्योग उत्पाद मंत्रालय ने खादी पर खास तरह की सेल रखी है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसका शुभारंभ किया.

गडकरी ने महात्मा गांधी के आर्थिक दर्शन को बिना दरकिनार किए हुए खादी उद्योग के आधुनिकीकरण की बात की है. उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, मैं इस पीढ़ी से संबंध रखता हूं. मैं ओल्ड इज गोल्ड की फिलॉसफी पर भरोसा नहीं करता. और जब भी मैं लोगों से मिलता हूं तो मैं उन्हें एक भाषा में संदेश देने की सलाह देता हूं, जो कि लोग आसानी से समझ सकें.

खादी पर स्पेशल सेल का शुभारंभ और गडकरी का संबोधन

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने आगे कहा कि, हमें महात्मा गांधी की आर्थिक सोच की भावना से समझौता किए बगैर पारदर्शी दृष्टिकोण की जरूरत है. उन्होंने KVIC (खादी और ग्रामोद्योग आयोग) के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना से मुनाफा बढ़ाने को कहा. गडकरी ने कहा कि अगले दो सालों में मुनाफा 10,000 करोड़ के पार ले जाना चाहिए.

गौरतलब है कि पीएम मोदी जब से चुने गए हैं तब से वे खादी उत्पाद और उद्योग को बढ़ावा दे रहे हैं. पीएम ने अपने कई संबोधनों में खादी को बढ़ावा देने का आग्रह भी किया है.

पढ़ेंः गडकरी इस तरह बढाएंगे रोजगार, विकास की बनाई योजना

आपको बता दें, 2014 के बाद से खादी क्षेत्र में साल दर साल तेजी देखी गई है. 2004 से 2014 के बीच खादी क्षेत्र की औसतन बिक्री 914 करोड़ रही है. लेकिन 2019 में इसमें इसमे तेजी देखी गई और वर्तमान में यह औसतन 3200 करोड़ है.

नई दिल्लीः पूरा देश गांधी जी की 150वीं जयंती पर उनके विचारों और दर्शनों को याद कर रहा है. इस मौके पर खादी और ग्रामोद्योग उत्पाद मंत्रालय ने खादी पर खास तरह की सेल रखी है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसका शुभारंभ किया.

गडकरी ने महात्मा गांधी के आर्थिक दर्शन को बिना दरकिनार किए हुए खादी उद्योग के आधुनिकीकरण की बात की है. उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, मैं इस पीढ़ी से संबंध रखता हूं. मैं ओल्ड इज गोल्ड की फिलॉसफी पर भरोसा नहीं करता. और जब भी मैं लोगों से मिलता हूं तो मैं उन्हें एक भाषा में संदेश देने की सलाह देता हूं, जो कि लोग आसानी से समझ सकें.

खादी पर स्पेशल सेल का शुभारंभ और गडकरी का संबोधन

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने आगे कहा कि, हमें महात्मा गांधी की आर्थिक सोच की भावना से समझौता किए बगैर पारदर्शी दृष्टिकोण की जरूरत है. उन्होंने KVIC (खादी और ग्रामोद्योग आयोग) के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना से मुनाफा बढ़ाने को कहा. गडकरी ने कहा कि अगले दो सालों में मुनाफा 10,000 करोड़ के पार ले जाना चाहिए.

गौरतलब है कि पीएम मोदी जब से चुने गए हैं तब से वे खादी उत्पाद और उद्योग को बढ़ावा दे रहे हैं. पीएम ने अपने कई संबोधनों में खादी को बढ़ावा देने का आग्रह भी किया है.

पढ़ेंः गडकरी इस तरह बढाएंगे रोजगार, विकास की बनाई योजना

आपको बता दें, 2014 के बाद से खादी क्षेत्र में साल दर साल तेजी देखी गई है. 2004 से 2014 के बीच खादी क्षेत्र की औसतन बिक्री 914 करोड़ रही है. लेकिन 2019 में इसमें इसमे तेजी देखी गई और वर्तमान में यह औसतन 3200 करोड़ है.

Intro:New Delhi: As world is all set to celebrate the teachings and philosophy of Mahatma Gandhi on his 150th birth anniversary on Wednesday, Union Minister of MSME Nitin Gadkari at the launch of special sales on Khadi and Village Industry Commission's product talked about the modernisation of Khadi industry without compromising on the economic philosophy of Mahatma Gandhi.


Body:Addressing a gathering, Union Minister said, 'I belong to this generation. I don't believe in the philosophy of old is gold. And, whenever I meet people, I tell them to convey the message in a language which can be understood by people in this age. We need professional and transparent approach without compromising the spirit of economic thought of Mahatma Gandhi.'

Not only this, Union Minister Gadkari also talked about the major potential Khadi industry carries with itself. He even asked KVIC (Khadi & Village Industry Commission) Chairman Vinai Kumar Saxena to take its profits to more than 10,000 crores in the next two years.


Conclusion:Ever since being elected as PM, Narendra Modi has been promoting Khadi industry. In many of his addresses, PM Modi had urged to promote Khadi.

Khadi sector has seen a whopping rise on year to year basis since 2014. The average sales of Khadi sector stood Rs. 914 cr between 2004 and 2014. But now in 2019, it saw an exponential rise and currently stand at Rs. 3200 crore.
Last Updated : Oct 2, 2019, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.