ETV Bharat / bharat

सेना को चीन से निपटने के लिए पूरी छूट दी गई : गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि स्थानीय हालात को देखते हुए सरकार ने भारतीय सेना को इसकी पूरी छूट दे दी है कि वह भारत की सीमाओं और अपने सैनिकों की रक्षा करते हुए जैसे चाहे चीनी सेना से निपटे. पढ़ें खबर विस्तार से ....

Govt has given full freedom to Army to deal with China: G Kishan Reddy
गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 6:25 AM IST

हैदराबाद : लद्दाख में सीमा पर हुए संघर्ष की पृष्ठभूमि में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि सेना को चीन से निपटने, भारत की सीमाओं और अपने लोगों की रक्षा करने की पूरी छूट दी गई है.

लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में 19 अन्य सैनिकों के साथ शहीद हुए कर्नल बी. संतोष बाबू के घर जाकर उनके परिवार से मिलने के बाद मंत्री ने यह भी कहा कि देश में चीन के खिलाफ गहरी भावनाएं हैं और जहां तक संभव हो सके अपनी मर्जी से चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने की जरुरत है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सर्वदलीय बैठक कर चुके हैं और इसका हल निकलने के प्रयास जारी हैं.

उन्होंने संवादाताओं से कहा, स्थानीय हालात को देखते हुए सरकार ने भारतीय सेना को इसकी पूरी छूट दे दी है कि वह भारत की सीमाओं और अपने सैनिकों की रक्षा करते हुए जैसे चाहे चीनी सेना से निपटे.

पढे़ं : गलवान घाटी में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू को अंतिम विदाई

मंत्री ने कहा कि सरकार और सेना अपने शहीदों के परिवार का पूरा साथ देगी और कर्नल बाबू के परिवार से मिलने का लक्ष्य उन्हें यही संदेश देना था.

हैदराबाद : लद्दाख में सीमा पर हुए संघर्ष की पृष्ठभूमि में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि सेना को चीन से निपटने, भारत की सीमाओं और अपने लोगों की रक्षा करने की पूरी छूट दी गई है.

लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में 19 अन्य सैनिकों के साथ शहीद हुए कर्नल बी. संतोष बाबू के घर जाकर उनके परिवार से मिलने के बाद मंत्री ने यह भी कहा कि देश में चीन के खिलाफ गहरी भावनाएं हैं और जहां तक संभव हो सके अपनी मर्जी से चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने की जरुरत है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सर्वदलीय बैठक कर चुके हैं और इसका हल निकलने के प्रयास जारी हैं.

उन्होंने संवादाताओं से कहा, स्थानीय हालात को देखते हुए सरकार ने भारतीय सेना को इसकी पूरी छूट दे दी है कि वह भारत की सीमाओं और अपने सैनिकों की रक्षा करते हुए जैसे चाहे चीनी सेना से निपटे.

पढे़ं : गलवान घाटी में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू को अंतिम विदाई

मंत्री ने कहा कि सरकार और सेना अपने शहीदों के परिवार का पूरा साथ देगी और कर्नल बाबू के परिवार से मिलने का लक्ष्य उन्हें यही संदेश देना था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.