नई दिल्ली : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की गिनती दुनिया की सर्वश्रेष्ठ आतंकवाद रोधी बलों में की जाती है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि एनएसजी को गतिशीलता, निगरानी, आग्नेयास्त्र प्रहार क्षमता और यूएवी-रोधी क्षमताओं को बढ़ाना चाहिए. रेड्डी ने कहा कि एनएसजी एक कार्यान्मुखी बल है. उन्होंने कहा कि पिछले 36 वर्षों में, एनएसजी ने 116 ऑपरेशन चलाए हैं, इन कार्रवाइयों के दौरान 60 आतंकवादी मारे जा चुके हैं.
बकौल जी किशन रेड्डी, 'जैसे-जैसे दुनिया तकनीक के क्षेत्र में प्रगति कर रही है. उसी प्रकार से आतंकवादियों ने भी नए हाईटेक हथियारों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. इन परिस्थितिओं से निबटने के लिए हथियार प्रौद्योगिकी और प्रशिक्षण के क्षेत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) 10 कदम आगे रहा है.' उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में देश की सेवा करने की प्रतिबद्धता के कारण पूरा देश एनएसजी पर गर्व करता है
कोरोना महामारी के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के 36वें स्थापना दिवस समारोह में ब्लैक कैट कमांडो को संबोधित करते हुए रेड्डी ने कहा कि दुनिया प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रगति कर रही है और इसलिए आतंकवादियों ने भी नए उच्च तकनीक वाले हथियारों का उपयोग करना शुरू कर दिया है. इससे निबटने के लिए एनसजी को आतंकियों से 10 कदम आगे रहना होगा.
यह भी पढ़ें- कोरोना काल में कुपोषण के खिलाफ मजबूती से लड़ रहा भारत : मोदी
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अभियानों के लिए तैयार रहना एनसजी के लिए चुनौती भरा रहा है. गृह राज्य मंत्री ने कहा कि एनएसजी ने आधुनिक उपकरण और अस्त्र-शस्त्र हासिल किए हैं. ताकि विश्वस्तरीय पहचान बने. उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकर खुशी है कि परिचालन कार्यों के साथ-साथ एनसजी भी सरकार द्वारा शुरू की गई पहल जैसे कोरोना, फिट इंडिया मूवमेंट और स्वच्छ भारत अभियान के खिलाफ लड़ाई में भाग ले रही है.
इससे पहले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने देश के हितों की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले एनएसजी शहीदों के सम्मान में 'शौर्य स्थल' पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने इस अवसर पर एनएसजी के 19 वीर शहीदों को समर्पित 'शौर्य' नामक पुस्तक का भी विमोचन किया.