नई दिल्ली : दिवंगत केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक राम विलास पासवान का अंतिम संस्कार पटना में किया जाना है. पटना के दीघा में जनार्दन घाट पर पासवान का अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा. लोक जनशक्ति पार्टी ने बताया है कि पासवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार शाम 5 बजे दिल्ली से पटना ले जाया जाएगा. इस दौरान उनके बेटे चिराग पासवान भी साथ होंगे. बेटे चिराग पासवान स्वर्गीय राम विलास पासवान को मुखाग्नि देंगे.
भारत सरकार ने राम विलास पासवान का अंतिम संस्कार राष्ट्रीय सम्मान कराए जाने की घोषणा है.
पासवान के अंतिम संस्कार का पूरा कार्यक्रम-
- स्वर्गीय राम विलास पासवान का पार्थिव शरीर पटना हवाई अड्डे से सीधा विधान सभा ले जाया जाएगा.
- विधान सभा भवन के बाद उनके पार्थिव शरीर को पटना स्थित लोजपा कार्यालय ले जाया जाएगा.
- देर रात 10.30 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए पार्टी कार्यालय में रहेगा राम विलास पासवान का पार्थिव शरीर.
- शनिवार सुबह 8 बजे से स्वर्गीय राम विलास पासवान पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर सकेंगे स्थानीय लोग.
- अंतिम दर्शन के लिए पासवान के पार्थिव शरीर को बोरिंग रोड एसके पुरी स्थित आवास पर रखा जाएगा.
आपको बता दें कि इससे पहले पासवान पार्थिव शरीर आखिरी दर्शन के लिए अस्पताल से सीधे उनके आवास 12 जनपथ पर आज सुबह 10 बजे लाया गया, जहां प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति समेत तमाम दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने पासवान को दी श्रद्धांजलि, परिवार को सांत्वना
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का गुरुवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. यह जानकारी उनके पुत्र और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक ट्वीट के जरिए दी.
राम विलास पासवान के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत दूसरे केंद्रीय मंत्रियों व राजनीति दलों के नेताओं ने शोक जताया है.
राम विलास पासवान ने वर्ष 2000 में जनता दल (यूनाइटेड) से अलग होकर लोजपा का गठन किया था. पिछले साल पार्टी की अपने पुत्र कमान चिराग पासवान को सौंपने से पहले वह लोजपा के संस्थापक अध्यक्ष रहे.
राम विलास पासवान केंद्र सरकार में उपभोक्ता मामले, खाद्य एंव सार्वजनिक वितरण मंत्री थे. बीमार होने के कारण वह बीते एक महीने से ज्यादा समय से अस्पताल में भर्ती थे और हाल ही में उनके हृदय का ऑपरेशन हुआ था.