काशीपुर: सोमवार देर शाम उत्तराखंड के काशीपुर शहर के अली खां मोहल्ले में बीच सड़क हुई नवदंपती (नाजिया और राशिद) की हत्या के मामले पर एक बड़ा खुलासा हुआ है. इस वारदात में एक 'मासूम' भी हत्यारों का शिकार हो गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से इस बात की जानकारी हुई . रिपोर्ट के मुताबिक नाजिया ढाई महीने की गर्भवती थी. इस तरह हत्यारों ने एक अजन्मे बच्चे के साथ तीन हत्याएं कर दी.
दरअसल, नाजिया प्रेम विवाह करके 'अपनों' की ही क्रूरता का शिकार हो गई. राशिद के साथ उसका प्रेम विवाह उसके पिता और भाई को रास नहीं आया. दोनों प्रेम विवाह करने के लिए शहर छोड़कर चले गए थे. तीन महीने से दोनों काशीपुर से बाहर थे. इधर नाजिया का पिता मुजम्मिल और भाई मोहसिन उनको ठिकाने लगाने की साजिश रचने में व्यस्त थे.
पढ़ें- नवदंपती हत्याकांड: पुलिस ने पिता और भाई किया अरेस्ट, दो आरोपी पुसिस की गिरफ्त से बाहर
आखिरकार नाजिया के पिता मुजम्मिल ने राशिद के पिता कमरुद्दीन को झांसे में लिया और बातचीत से मामले को सुलझाने की बात कहकर दोनों को काशीपुर बुलवाया. नवविवाहित जोड़े को लगा कि उनकी शादी को अपनाने के इरादे से उन्हें बुलाया जा रहा है और झांसे में आकर दोनों काशीपुर लौट आये.
दोनों को काशीपुर लौटे दो दिन ही हुए थे कि 7 सितंबर देर शाम दवा लेकर लौटते समय नाजिया के पिता ने बेटी को वीडियो कॉल की और दोनों को मिलने बुलाया. जब दोनों परिवार से मिलने जा रहे थे तब घात लगाए बैठे नाजिया के पिता और भाई ने दोनों की बीच सड़क हत्या कर दी और फरार हो गए.
पढ़ें- काशीपुर में नवविवाहित जोड़े की गोली मारकर हत्या, लड़की का पिता और भाई फरार
नाजिया और उसके पति को गोली मारते वक्त शायद हत्यारों को नहीं पता होगा कि उन्होंने दो नहीं बल्कि तीन लोगों का खून किया है. तीसरी हत्या का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ है. पीएम रिपोर्ट के आधार पर नाजिया ढाई महीने की गर्भवती थी. नाजिया के साथ उसका अजन्मा बच्चा भी दफ्न हो गया.
बेटी के हत्या का आरोपी मुजम्मिल 15 साल पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा के शरीफनगर से आकर काशीपुर के मोहल्ला अली खां में बसा था. काशीपुर में उसने खेती शुरू की. मुजम्मिल के घर से थोड़ा फासले पर कमरुद्दीन का परिवार रहता है. आसपास रहने के कारण दोनों परिवारों में मेल-जोल था. स्कूल पढ़ते समय से ही राशिद और नाजिया एक दूसरे से प्यार करने लगे थे. तीन साल पहले राशिद नौकरी करने सऊदी अरब चला गया था. लॉकडाउन में लौटा तो नाजिया से शादी की ठान ली.
राशिद काशीपुर लौटकर टायर शोरूम पर काम करने लगा. तीन महीने पहले ही दोनों घर से भागे थे और निकाह कर लिया था. नाजिया के घरवालों को ये बात इतनी चुभी कि उन्होंने दोनों को सबक सिखाने के मंसूबों के बीच बेटी के भागने की शिकायत पुलिस से भी नहीं की.
पढ़ें- डबल मर्डर केस: आरोपी की गिरफ्तारी के लिये दो टीमें गठित, इलाके में तनाव
उधर, बेटे और बहु की हत्या के बाद राशिद के परिवार ने नाजिया के पिता-भाई सहित मामा अफसर अली और जौहर अली के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया. जिसके बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिये पुलिस की दो टीमों ने सोमवार रात से ही ताबड़तोड़ दबिश दी. टीमने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कई स्थानों पर छापे मारे, जिसके बाद हत्या के आरोपी बाप-बेटे पुलिस के हत्थे चढ़ गए. उनसे पूछताछ जारी है.