ETV Bharat / bharat

बारिश के लिए अपनाया गया पारंपरिक टोटका, कराई मेढकों की शादी - varun varsha

गार्मी से लोग परेशान हैं और बारिश का इंतेजार कर रहे हैं. बारिश जल्दी कराने के लिए पारंपरिक रीति का कर्नाटक में सहारा लिया गया. उडुपी शहर में लोगों ने मेंढकों की शादी कराई गई.

फाइल फोटो
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 8:09 PM IST

उडुपी: बढ़ते पारे से परेशान लोगों को बारिश का इंतजार है, लेकिन मॉनसून अब भी नहीं आया है. बरिश जल्दी हो इसकी आस में लोग पारंपरिक टोटका का सहारा ले रहे हैं. कर्नाटक में लोग इंद्र देव को खुश करने के लिए पूरी तैयारी और गाजे-बाजे के साथ मेढकों की शादी करा रहे हैं.

उनके अनुसार लोगों का मनना है कि इंद्र देव इससे जल्द ही खुश होंगे और बारिश होगी. ये एक पारंपरिक रीति है. इसके अनुसार मेंढकों की शादी हिंदू रीति-रिवाजों के हिसाब से कराई जाती है.

मेढकों का विवाह.

कर्नाटक के उडुपी में जिला नागरी समितिऔर पंचरत्न सेवा ट्रस्ट की ओर ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मेंढ़क का मेंढ़की से विवाह कराया गया. मेंढ़कों का नामकरण भी किया गया. एक नाम वरुण और दूसरे का वर्षा रखा गया है.

आयोजकों का मानना है कि इससे जल्द ही इंद्र देव प्रसन्न होंगे और राज्य में जल्द बारिश होगी.

उडुपी: बढ़ते पारे से परेशान लोगों को बारिश का इंतजार है, लेकिन मॉनसून अब भी नहीं आया है. बरिश जल्दी हो इसकी आस में लोग पारंपरिक टोटका का सहारा ले रहे हैं. कर्नाटक में लोग इंद्र देव को खुश करने के लिए पूरी तैयारी और गाजे-बाजे के साथ मेढकों की शादी करा रहे हैं.

उनके अनुसार लोगों का मनना है कि इंद्र देव इससे जल्द ही खुश होंगे और बारिश होगी. ये एक पारंपरिक रीति है. इसके अनुसार मेंढकों की शादी हिंदू रीति-रिवाजों के हिसाब से कराई जाती है.

मेढकों का विवाह.

कर्नाटक के उडुपी में जिला नागरी समितिऔर पंचरत्न सेवा ट्रस्ट की ओर ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मेंढ़क का मेंढ़की से विवाह कराया गया. मेंढ़कों का नामकरण भी किया गया. एक नाम वरुण और दूसरे का वर्षा रखा गया है.

आयोजकों का मानना है कि इससे जल्द ही इंद्र देव प्रसन्न होंगे और राज्य में जल्द बारिश होगी.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.