कुल्लू: हिमाच के लाहौल-स्पीति जिले में इस साल के सीजन का पहला हिमपात हुआ है. लंबे समय के बाद अगस्त महीने में यहां बर्फबारी हुई है. साथ ही पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते रोहतांग में भी ताजा हिमपात हुआ है.
बता दें कि रविवार सुबह घाटी में ताजा हिमपात का क्रम शुरू हुआ जिस कारण घाटी के अधिकतर गांव बर्फ की सफेद चादर से ढक गए. वहीं, भारी बारिश के कारण कुल्लू, मनाली, केलांग व लेह में जगह-जगह सड़क मार्ग भूस्खलन की चपेट में आए हैं.
वहीं, प्रशासन ने एहतियात के तौर पर मनाली-लेह हाईवे पर वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया है. गौर रहे कि इन दिनों लाहौल घाटी में मटर गोभी का सीजन चला हुआ है जिसके चलते काफी गाड़ियों का लाहौल घाटी में आना-जाना लगा हुआ है.
पढ़ें-हिमाचल प्रदेश : तेज बारिश के बाद कई जगह भू-स्खलन, रावी नदी में बहा कंटेनर
सड़क के बंद होने से घाटी में 200 से अधिक गाड़ियां फंस गई हैं. प्रशासन ने मौसम की स्थिति को देखते हुए मनाली से लाहौल की तरफ आने वाली गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.