ETV Bharat / bharat

28 दिसंबर को दिल्ली आएगी वैक्सीन की पहली खेप, RGSS पहुंचे फ्रीजर

कोरोना के वैक्सीन को लेकर आपका इंतजार अब खत्म होने ही वाला है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो 28 दिसंबर को कोरोना की पहली खेप दिल्ली आ जाएगी, जिसे पूर्वी दिल्ली के ताहिरपुर स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में स्टोर किया जाएगा.

28 दिसंबर को दिल्ली आएगी वैक्सीन की पहली खेप
28 दिसंबर को दिल्ली आएगी वैक्सीन की पहली खेप
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 1:42 PM IST

नई दिल्ली: ट्रकों से उतरता हुआ ये जो मशीन आप देख रहे हैं, ये कोई साधारण मशीन नहीं बल्कि दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत की उम्मीदों का वो बक्सा है, जिसका इंतजार करोड़ों लोग पिछले 9 महीने से कर रहे थे.

28 दिसंबर को दिल्ली आएगी वैक्सीन की पहली खेप

आ गई फ्रिजों की पहली खेप

ये राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बनने वाले उत्तर भारत के पहले कोरोना वैक्सीन स्टोर की वो मशीनें हैं, जिन्हे आपस में जोड़कर वैक्सीन के लिए जरूरी कोल्ड चेन इक्विपमेंट बनाया जाएगा. जानकारी के अनुसार अस्पताल के यूटिलिटी ब्लॉक में बन रहे में दो कोल्ड चेन के कमरे होंगे, जिसमें 12/9 फीट की मशीनें लगेंगी.

इसके अलावा यहां 120 वाट क्षमता के 90 डीप फ्रीजर लगाए जाएंगे. मशीनों की पहली खेप में कोल्ड चेन इक्विपमेंट की मशीनें आई हैं. मशीनों की दूसरी खेप 25 दिसंबर को आएगी जिसमे डीप फ्रीजर होंगे. अस्पताल में इन्हे इंस्टॉल करने की सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.

आ सकते हैं एक करोड़ डोज

इस स्टोर में वैक्सीन के साथ ही सिरिंज भी स्टोर किए जाएंगे. जिनकी संख्या करीब एक करोड़ की होगी. अस्पताल के जिस यूटिलिटी ब्लॉक में वैक्सीन स्टोर बन रहा है. उसमें ग्राउंड के अलावा दो और फ्लोर हैं, जिनमें सात सात कमरे हैं. यहां ग्राउंड फ्लोर पर दो कोल्ड चेन और तीन डीप फ्रीजर के कमरे होंगे. एक कमरा कर्मचारियों के लिए होगा.

28 दिसंबर को दिल्ली आएगी वैक्सीन की पहली खेप
28 दिसंबर को दिल्ली आएगी वैक्सीन की पहली खेप

पहली मंजिल पर भी 2 कमरों में डीप फ्रीजर लगाए जाएंगे, और करीब 25 लाख सिरिंज रखे जाएंगे. जबकि शेष कमरे कार्यालय के तौर इस्तेमाल किए जाएंगे. वहीं शेष 75 लाख सिरिंज को स्टोर की दूसरी मंजिल पर स्टोर किया जा सकता है.

पहले इस इमारत में केवल ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर ही स्टोर बनाया जाना था, लेकिन सिरिंज की बड़ी मात्रा को देखते हुए दूसरी मंजिल को भी इस्तेमाल में लिया जा रहा है.

नई दिल्ली: ट्रकों से उतरता हुआ ये जो मशीन आप देख रहे हैं, ये कोई साधारण मशीन नहीं बल्कि दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत की उम्मीदों का वो बक्सा है, जिसका इंतजार करोड़ों लोग पिछले 9 महीने से कर रहे थे.

28 दिसंबर को दिल्ली आएगी वैक्सीन की पहली खेप

आ गई फ्रिजों की पहली खेप

ये राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बनने वाले उत्तर भारत के पहले कोरोना वैक्सीन स्टोर की वो मशीनें हैं, जिन्हे आपस में जोड़कर वैक्सीन के लिए जरूरी कोल्ड चेन इक्विपमेंट बनाया जाएगा. जानकारी के अनुसार अस्पताल के यूटिलिटी ब्लॉक में बन रहे में दो कोल्ड चेन के कमरे होंगे, जिसमें 12/9 फीट की मशीनें लगेंगी.

इसके अलावा यहां 120 वाट क्षमता के 90 डीप फ्रीजर लगाए जाएंगे. मशीनों की पहली खेप में कोल्ड चेन इक्विपमेंट की मशीनें आई हैं. मशीनों की दूसरी खेप 25 दिसंबर को आएगी जिसमे डीप फ्रीजर होंगे. अस्पताल में इन्हे इंस्टॉल करने की सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.

आ सकते हैं एक करोड़ डोज

इस स्टोर में वैक्सीन के साथ ही सिरिंज भी स्टोर किए जाएंगे. जिनकी संख्या करीब एक करोड़ की होगी. अस्पताल के जिस यूटिलिटी ब्लॉक में वैक्सीन स्टोर बन रहा है. उसमें ग्राउंड के अलावा दो और फ्लोर हैं, जिनमें सात सात कमरे हैं. यहां ग्राउंड फ्लोर पर दो कोल्ड चेन और तीन डीप फ्रीजर के कमरे होंगे. एक कमरा कर्मचारियों के लिए होगा.

28 दिसंबर को दिल्ली आएगी वैक्सीन की पहली खेप
28 दिसंबर को दिल्ली आएगी वैक्सीन की पहली खेप

पहली मंजिल पर भी 2 कमरों में डीप फ्रीजर लगाए जाएंगे, और करीब 25 लाख सिरिंज रखे जाएंगे. जबकि शेष कमरे कार्यालय के तौर इस्तेमाल किए जाएंगे. वहीं शेष 75 लाख सिरिंज को स्टोर की दूसरी मंजिल पर स्टोर किया जा सकता है.

पहले इस इमारत में केवल ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर ही स्टोर बनाया जाना था, लेकिन सिरिंज की बड़ी मात्रा को देखते हुए दूसरी मंजिल को भी इस्तेमाल में लिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.