बेंगलुरु : कर्नाटक के बेंगलुरु में इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन कराने का काम करता है. उसने राजस्थान के एक व्यवसायी को अपना शिकार बना कर आठ लाख रुपये की ठगी की है.
दरअसल, राजस्थान के रहने वाले व्यवसायी अमित शर्मा बेंगलुरु में रहते हैं. वह अपने बेटे की ग्रेजुएशन के लिए टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज देख रहे थे. इस दौरान आरोपी ने उनसे संपर्क किया और एडमिशन कराने की बात कही. आरोपी ने बताया कि वह एडमिशन कराने वाली एजेंसी में काम करता है और उसका ऑफिस दिल्ली में है. उसने खुद का नाम जशिन बताया था.
इसके बाद व्यवसायी ने आरोपी के कहने पर उसे आठ लाख रुपये डोनेशन के रूप में दे दिए. डोनेशन मिलने के बाद आरोपी जशिन ने व्यवसायी शर्मा को एक कॉलेज में बुलाया और काफी वक्त तक बैठाकर रखा. बहुत वक्त हो जाने पर जब शर्मा ने आरोपी को फोन किया तब उसका फोन बंद आने लगा.
पढ़ें - मुंबई : टीआरपी फर्जीवाड़ा मामले में एक और शख्स गिरफ्तार
इस घटना के बाद शर्मा ने तुरंत सदाशिवनगर पुलिस थाने पहुंचकर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.