ETV Bharat / bharat

राजस्थान में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत - युवकों को ट्रक ने कुचल दिया

राजस्थान के चूरू तारानगर में एक ट्रक ने बाइक सवार चार युवकों को कुचल दिया. जिससे मौके पर युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं चारों मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

ट्रक ने बाइक सवार चार युवकों को कुचला
ट्रक ने बाइक सवार चार युवकों को कुचला
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 1:04 PM IST

जयपुर : राजस्थान के तारानगर तहसील में सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में चार युवकों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बाइक सवार चार युवकों को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे चारों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में चारों युवक ढाणी कस्वां के एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. सभी मृतक की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है.

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बाइक सवार चारों युवक भालेरी की ओर से आ रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक सरदारशहर की ओर जा रहा था. बलिया स्टैंड के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस मामले में तारानगर पुलिस ने कारवाई करते हुए आरोपी ट्रक चालक को राउंडअप कर लिया है.

सड़क हादसे में 4 की मौत

बाइक और ट्रक को जब्त

तारानगर पुलिस ने चारों मृतकों का तारानगर अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है. एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया और गांव में सन्नाटा पसर गया.

यह भी पढ़ें. दर्दनाक हादसा: मालगाड़ी की चपेट में आने से 2 मासूम बच्चियों की मौत

बता दें कि जिस ट्रक ने बाइक सवार चारों युवको को बेरहमी से कुचला है, वह ट्रक पशु चारे से भरा था. इतना ओवरलोड भरे होने की वजह से यह हादसा हुआ है. क्षेत्र के लोगों में इस बात को लेकर भी आक्रोश है कि ओवरलोड भरे इन पशु चारे के ट्रकों के खिलाफ पुलिस कभी कारवाई नहीं करती है.

पशु चारे से भरे इन ट्रक चालकों को पीछे से आ रहा वाहन नहीं दिखता है और ना ही सड़क पर इतनी जगह रहती की कोई और वाहन निकल सके.

जयपुर : राजस्थान के तारानगर तहसील में सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में चार युवकों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बाइक सवार चार युवकों को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे चारों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में चारों युवक ढाणी कस्वां के एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. सभी मृतक की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है.

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बाइक सवार चारों युवक भालेरी की ओर से आ रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक सरदारशहर की ओर जा रहा था. बलिया स्टैंड के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस मामले में तारानगर पुलिस ने कारवाई करते हुए आरोपी ट्रक चालक को राउंडअप कर लिया है.

सड़क हादसे में 4 की मौत

बाइक और ट्रक को जब्त

तारानगर पुलिस ने चारों मृतकों का तारानगर अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है. एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया और गांव में सन्नाटा पसर गया.

यह भी पढ़ें. दर्दनाक हादसा: मालगाड़ी की चपेट में आने से 2 मासूम बच्चियों की मौत

बता दें कि जिस ट्रक ने बाइक सवार चारों युवको को बेरहमी से कुचला है, वह ट्रक पशु चारे से भरा था. इतना ओवरलोड भरे होने की वजह से यह हादसा हुआ है. क्षेत्र के लोगों में इस बात को लेकर भी आक्रोश है कि ओवरलोड भरे इन पशु चारे के ट्रकों के खिलाफ पुलिस कभी कारवाई नहीं करती है.

पशु चारे से भरे इन ट्रक चालकों को पीछे से आ रहा वाहन नहीं दिखता है और ना ही सड़क पर इतनी जगह रहती की कोई और वाहन निकल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.