टोक्यो : जापान के योकोहामा बंदरगाह के पास खड़े क्रूज पोत 'डायमंड प्रिंसेज' पर चालक दल के चार भारतीय सदस्य 'कोविड-19' से संक्रमित पाए गए हैं. भारतीय दूतावास ने रविवार को बताया कि इसके साथ ही पोत 'डायमंड प्रिंसेज' पर सवार संक्रमित भारतीयों की कुल संख्या 12 हो गई है.
कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली बीमारी को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने औपचारिक नाम 'कोविड-19' दिया है.
क्रूज पोत पर सवार सभी लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराई गई थी.
जहाज को अलग-थलग रखने की अवधि पिछले सप्ताह खत्म होने के बाद जिन यात्रियों में घातक बीमारी के कोई लक्षण नहीं थे, उन्होंने जहाज से उतरना शुरू कर दिया था.
मुख्य कैबिनेट सचिव योशिहिदे सुगा ने कहा कि अनेक लोगों के जहाज से उतरने के बावजूद पोत पर 1,000 से अधिक यात्री और चालक दल के सदस्य अब भी मौजूद हैं.
शनिवार को करीब 100 और लोगों को जहाज से उतरने की अनुमति दी गई, जो जहाज पर संक्रमित लोगों के करीबी संपर्क में थे.
पढ़ें- कोरोना वायरस : जापानी क्रूज डायमंड प्रिंसेज से इटली के 19 नागरिकों की वतन वापसी
भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, 'दुर्भाग्य से, स्थानीय समानुसार 12 बजे प्राप्त हुए परिणामों में चालक दल के चार भारतीय सदस्य जांच में पॉजीटिव पाए गए हैं.'
इससे पहले आठ भारतीयों में 'कोविड-19' की पुष्टि हुई थी.
दूतावास ने कहा, 'संक्रमित सभी 12 भारतीयों पर उपचार का अच्छा असर हो रहा है.'
टोक्यो के पास योकोहामा तट पर तीन फरवरी को खड़े किए गए पोत 'डायमंड प्रिंसेस' पर सवार कुल 3,711 लोगों में 138 भारतीय भी शामिल थे. इनमें चालक दल के 132 सदस्य और छह यात्री थे.
चीन के बाद 'कोविड-19' के सबसे ज्यादा मामले इस पोत से सामने आए हैं.