भुवनेश्वर : ओडिशा के कंधमाल जिले में बुधवार को सेना के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. ओडिशा पुलिस ने जानकारी दी कि मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए, जबकि इसमें एक स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) का जवान घायल हो गया है. घायल जवान का उपचार किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि जंगल में तलाशी अभियान जारी है. मंगलवार को एक विशेष सूचना के आधार पर कालाहांडी-कंधमाल सीमा पर एक अभियान चलाया गया. इस अभियान में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के जवान और जिला स्वैछिक बल (डीवीएफ) ने भी हिस्सा लिया.
पढ़ें- कंगना की उद्धव को ललकार- आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा
बयान में कहा गया कि बुधवार को तरीकबन 11 बजे मुठभेड़ शुरू हुआ, जहां एसओजी और डीवीएफ की टीम ने नक्सलियों पर जवाबी गोलीबारी की. मुठभेड़ आधा घंटे तक चली. घटनास्थल पर एसओजी, डीवीएफ और सीआरपीएफ की टीम को भेजकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.